मधुबनी : मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर मेरी क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान चर्च को भव्य रूप से सजाया गया और प्रार्थना सभा भी की गयी. शहर मुख्यालय के दोमंठा स्थित गिरिजाघर में प्रार्थना सभा में दर्जनों बच्चे भाग लिये. बच्चे सांता क्लॉज से उपहार भी पाया. प्रवचन के दौरान चर्च के फादर मणिलाल दास ने कहा कि जो व्यक्ति अपने मन में यीशु को जगह देता है,
Advertisement
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यीशु का जन्मोत्सव, चर्च में की प्रार्थना सभा
मधुबनी : मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर मेरी क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान चर्च को भव्य रूप से सजाया गया और प्रार्थना सभा भी की गयी. शहर मुख्यालय के दोमंठा स्थित गिरिजाघर में प्रार्थना सभा में दर्जनों बच्चे भाग लिये. बच्चे सांता क्लॉज से उपहार भी पाया. प्रवचन के दौरान चर्च […]
यीशु उनके हृदय में जन्म लेते हैं. और उनका जीवन शांति व आनंद से भर जाता है. वह परलौकिक शक्ति के सहारे जीवन जीता है. पाप के कारण मनुष्य का संबंध ईश्वर से टूट गया था. ईश्वर से टूटे संबंधों को जोड़ने के लिए ही परमेश्वर ने यीशु को मानव रूप में धरती पर भेजा. वहीं वर्दीवन स्थित कैथोलिक चर्च में भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर जोसिफ ओरिया ने इस दौरान प्रभु यीशु के संदेश से लोगों को अवगत कराया. चर्च को विशेष तौर पर सजाया गया था. सैकड़ों की संख्या में बच्चे व अन्य लोग पहुंच रहे थे.
सांता क्लॉज ने बांटे उपहार : जेम्स प्रार्थना भवन में अहले सुबह से ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी. चर्च के प्रार्थना भवन में सर्व प्रथम यीशु के जन्मोत्सव पर प्रार्थना किया गया. उसके बाद फादर मणिलाल द्वारा प्रवचन कार्य किया गया. पुन: जन्मोत्सव झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सांटा क्लॉज द्वारा चॉकलेट, आइसक्रीम व अन्य उपहार उपस्थित बच्चों के बीच बांटा गया. प्रभु यीशु से संबंधित ड्रामा भी पेश किया गया. लोगों ने सांटा क्लॉज से अपनी इच्छा पूरी होने का का वरदान भी प्राप्त किया.
मधुबनी. शहर के गांधी चौक स्थित द कम्पीटेटिव जोन में क्रिसमस डे के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान और जीएस का लक्की कूपन कंटेस्ट आयोजित हुआ. कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शालिनी कुमारी, पूजा कुमारी, अजय कुमार टॉपर रहे. प्रतियोगिता में कल्याणी कुमारी, रीता कुमारी, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, रजनी कुमारी, प्रभास कुमार, अमित, निखिल झा सहित पैंतालिस छात्र-छात्रा प्रथम स्थान पर रहे. संस्था के निदेशक मनोज कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को हैप्पी क्रिसमस के साथ शांति और सदभाव के मिलकर एक दूसरे के बीच शिक्षा बांटने का संदेश दिया. उनका कहना था कि शिक्षा का आदान प्रदान से आपसी एकता में बढ़ोतरी होती है. आपस में भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने सामन्य ज्ञान की तैयारी करने को कहा. मौके पर संस्था के कई कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
अंधराठाढ़ी . धकजरी गांव स्थित जेम्स प्रार्थना भवन में सोमवार को धूमधाम से प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन मनाया गया. जेम्स के जोनल सहायक मि. पाल इसमें मुख्य अतिथि थे. पास्टर महेश कुमार ने बताया प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव मधुर मिलन के रूप में मनाया जाता है.
इस अवसर पर प्रार्थना और प्रवचन के अलावे बच्चों ने गीत नाटक आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. अंधराठाढ़ी खुटौना बाबूबरही फुलपरास झंझारपुर प्रखंडों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. प्रखंड का यह एकलौता चर्च है. पूर्व विधायक रामावतार पासवान, प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव, मो. मतीउर रहमान, राजकुमारी, सुरेश कुमार भंडारी, साहेब लाल प्रकाश कुमार, सावधानी करुणा, ललित चौधरी, अमर राय आदि दर्जनों लोग प्रार्थना में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement