मधुबनी : वाणिज्य कर कार्यालय मधुबनी के सभागार में जीएसटी पोर्टल को लेकर दरभंगा डिवीजन के जेसीसीटी प्रशासनिक अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी अधिवक्ता व व्यवसायी के साथ बैठक की गयी. बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि जीएसटी से कर देना आसान है. बल्कि इसे कैसे भरा जाय जानकारी होनी चाहिए. इस अवसर पर वाणिज्य कर उपायुक्त देवानंद शर्मा ने कहा कि जिस व्यवसायी को अपना रिटर्न फॉर्म भरने में परेशानी होती है.
वह व्यवसायी कार्यालय स्थित सुविधा केंद्र पर आकर अपना रिटर्न भर सकते है. इसको लेकर व्यवसायी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. शर्मा ने सभी व्यवसायी को ऑफ लाईन रिटर्न दाखिल करने के तरीके बताए. इस अवसर पर सीटीओ दरभंगा सर्किल शंकर साह ने कहा कि जीएसटी में व्यवसायी को सामान्यतया खरीद किये गये सामान पर कर देना है.