मधुबनी : भारत में चीनी वस्तु के बहिष्कार को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत शहर में पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा स्थानीय संघ कार्यालय कीर्तन भवन रोड से निकली. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंची जहां एक सभा की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चीन, भारत का पड़ोसी राष्ट्र रहते हुए हमारे देश के बाहरी और आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करता रहता है.
एक ओर वह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है तो दूसरी ओर चीन में निर्मित वस्तुओं को भारत में भेजकर आर्थिक क्षति पहुंचा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि हम चीन निर्मित वस्तुओं को न खरीदे. जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर करनी है. व्यापारियों से कहा कि चीनी वस्तुओं की खरीद बिक्री का कार्य न करें. आज हमारे देश के छोटे- छोटे उद्योग बंद हो रहे है. हम स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें. ताकि आर्थिक रूप से देश मजबूत हो सके. कार्यक्रम में सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि, विद्वतजन व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम में विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, मनोज कुमार मुन्ना, विकास कुमार, गीता देवी, सीता देवी सहित अन्य कई लोग शामिल थे.