निर्देश. मुहर्रम व पूजा पर शांति बनाये रखने को ले विचार-विमर्श
Advertisement
पूजा पंडालों से अनुपस्थित हुए दंडाधिकारी, तो होगी कार्रवाई
निर्देश. मुहर्रम व पूजा पर शांति बनाये रखने को ले विचार-विमर्श झंझारपुर : दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अनुपस्थित होने पर अब उनके उपर भी कार्रवाई की जा सकती है. इस संबंध में झंझारपुर एसडीओ विमल कुमार मंडल ने पूजा में प्रतिनियुक्त होने वाले दंडाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर […]
झंझारपुर : दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अनुपस्थित होने पर अब उनके उपर भी कार्रवाई की जा सकती है. इस संबंध में झंझारपुर एसडीओ विमल कुमार मंडल ने पूजा में प्रतिनियुक्त होने वाले दंडाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में अपने अपने संबंधित पूजा पंडाल में मौजूद रहें. एसडीओ ने यह निर्देश शांति समिति की बैठक में दी है.
अनुमंडल सभागार में एसडीओ विमल कुमार मंडल एवं एएसपी ए के पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई़ दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे़ दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर एएसपी एवं एसडीओ ने समीक्षा की़ एसडीओ एवं एएसपी ने कहा कि दोनों पर्व में बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा ड्यूटी में दंडाधिकारी की अनुपस्थिति की स्थिति में एसडीएम को रिपोर्ट कर दिया जायेगा़
एसडीएम ने कहा कि किसी भी हालत में पूजा पंडालों में जिस दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी उन्हें ड्यूटी निभाना अनिवार्य है़ निरीक्षण में दंडाधिकारी को अनुपस्थित पाया गया तो उनके उपर भी कारवाई की जायेगी.
एएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा पंडाल के आयोजकों से अविलंब विधि व्यवस्था संभालने के लिए स्वयं सेवकों के नामों की सूची उनकी मोबाइल के साथ उपलब्ध करावें. पूजा पंडालों के व्यवस्थापक द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में अप्रिय घटना होने पर पूजा समिति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी़ एएसपी ने थानाध्यक्षों को प्रतिदिन पूजा पंडालों में घूमने का निर्देश दिया़
बतादें कि आरएस ओपी में आठ जगहों पर दुर्गा पूजा, मधेपुर में आठ जगहों पर पूजा तथा 36 जगहों पर मुहर्रम, अंधराठाढ़ी में 11 जगहों पर पूजा तथा सात जगहों पर मुहर्रम मनाया जायेगा़ बैठक में झंझारपुर सीओ श्याम किशोर यादव, सर्किल इंस्पेक्टर सनोबर खां, थानाध्यक्ष बीडी सिंह, भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, भेजा थानाध्यक्ष अंजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement