22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में आधा दर्जन घरों में चोरी

दुस्साहस. छह लाख से अधिक की संपत्ति ले गये चोर खजौली : कलुआही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के लक्ष्मीपुर गांव के नरहिया टोल में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घर में ताला तोड़कर तकरीबन लाखों रुपया की सामान चोरी किया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात लक्ष्मीपुर गांव के नरहिया टोल […]

दुस्साहस. छह लाख से अधिक की संपत्ति ले गये चोर

खजौली : कलुआही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के लक्ष्मीपुर गांव के नरहिया टोल में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घर में ताला तोड़कर तकरीबन लाखों रुपया की सामान चोरी किया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात लक्ष्मीपुर गांव के नरहिया टोल नीवासी सेवानिवृत शिक्षक योगेन्द्र झा, सीए भोली झा, अशोक कुमार सिंह के किरण दुकान सहित आधा दर्जन घरों में चोरों ने अपना हाथ साफ करने में सफल रहा है. चोरों के द्वारा जिन घर में चोरी की गयी है उसमें से अधिकांश परिवार घर से बाहर ही रहते हैं.
चोरी की सूचना मिलने के बाद घर पहुंचे सेवानिवृत शिक्षक की पत्नी मध्यविद्यालय रांटी की शिक्षिका शांति देवी ने बताया कि पड़ोसियों के द्वारा सुबह में सूचना मिली तो वे घर आये. मुख्य दरवाजा सहित आठ रुम की ताला तोड़कर घर में रखे एक एलइडी, एक हजार नकद सहित, घर में रखें घरेलू फूल व तांबा की लगभग 50 हजार मूल्य के समान चोरी हो गयी थी.
इसकी सूचना तुरंत ही स्थानीय थाना को दिया.
वहीं किराना व्यवसायी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि करीब 10 हजार रुपये का समान व दुकान में रखें तकरीबन 10 हजार नकद रुपये चोरी हो गयी है. जबकि अन्य घर के गृह स्वामी घर से बाहर रहने के कारण कितने रुपये की समान चोरी किया गया है, इन बातों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि छह से सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है. इस बाबत कलुआही थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार की रात आधा दर्जन घर में चोरों ने खाली घर देखकर चोरी किया है. चौकीदार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें