आक्रोशित ग्रामीणों ने एएनएम को बंधक बनाया, डॉक्टर फरार
Advertisement
प्रसव के बाद महिला की मौत, पीएचसी में किया हंगामा
आक्रोशित ग्रामीणों ने एएनएम को बंधक बनाया, डॉक्टर फरार मधुबनी : धनहा थाना के पीएचसी दहवा में बच्चा पैदाइशी के दौरान डॉक्टर एवं एएनएम की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. जबकि बच्चा सुरक्षित पैदा हो गया. इसको लेकर ग्रामीण एवं परिजनों ने पीएचसी दहवा में घंटों बवाल काटा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने […]
मधुबनी : धनहा थाना के पीएचसी दहवा में बच्चा पैदाइशी के दौरान डॉक्टर एवं एएनएम की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. जबकि बच्चा सुरक्षित पैदा हो गया.
इसको लेकर ग्रामीण एवं परिजनों ने पीएचसी दहवा में घंटों बवाल काटा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार उत्तर प्रदेश सीमा स्थित बासी नदी पर सड़क जाम कर प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. बताते हैं कि मुर्गाहवा निवासी केदार कुशवाहा की बहू अंजली कुमारी प्रसव पीड़ा के दौरान बुधवार की सुबह 8 बजे पीएचसी दहवा पहुंचे. जहां उक्त महिला को एएनएम कामनी कुमारी एवं ड्यूटी पर रहे डॉ.खुश नवाज ने भर्ती कराया. सुबह से उस महिला को ब्लडिंग हो रहा था.
इसी दौरान महिला ने बुधवार को 3 बजे एक बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया. उसके बावजूद भी महिला को ब्लडिंग होता रहा. लेकिन उसे रेफर नहीं किया गया. कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई. महिला के ससुर केदार कुशवाहा ने बताया कि जब इस बारे में वह डॉक्टर से पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह मर गई है तो मैं क्या कर सकता हूं? इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया. यह देख अस्पताल से सभी डॉक्टर और एएनएम फरार हो गए. लेकिन उस समय ड्यूटी पर रही कामिनी कुमारी एएनएम की खोज होने लगी. नर्स भय से कापती हुई शौचालय में छुप कर बैठी थी. जिसे परिजनों ने अंतत: खोज निकाला और उसे बंधक बना लिया. मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मन्नु सिंह ने बताया कि अस्पताल में कुल 13 कर्मी रजिस्टर में हाजरी बनाए हैं जबकि एक भी कर्मी अस्पताल में उपस्थित नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के चलते उक्त महिला की मौत हुई है जो काफी शर्मनाक है.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमारने बताया कि मृत महिला के परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर नर्स और डॉक्टर एवं अस्पताल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस ने उक्त महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement