मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर में साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को कोलकाता उच्च न्यायालय से आए साइबर सेल के अधिवक्ता विभाश चटर्जी ने साइबर क्राइम के अन्वेषण, साइबर क्राइम होता क्या है, साइबर क्राइम से हो रहे अपराध से समाज पर असर सहित अन्य मामलों को विस्तार पूर्वक कानून की जानकारी दी गई.
इस दौरान मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश द्वितीय, प्रधान न्यायाधीश प्रभु दयाल गुप्ता, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम प्रथम नीरज बिहारी लाल सब जज तृतीय शैलेंद्र कुमार शर्मा, एसीजेएम रविशंकर, शशि भूषण, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विकाश झा, महेश्वर दूबे, एएसपी अजय कुमार पांडेय, आभूष्मान फाउंडेशन के चेयरमैन अमीत कुमार झा, आयोजनकर्ता अधिवक्ता मो. कमरे आलम सहित दर्जनों अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे.