खुटौना : लौकहा पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक कार से 450 बोतल बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को पूर्व सूचना थी की शराब की एक बड़ी खेप चार चक्के की गाड़ी से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली […]
खुटौना : लौकहा पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक कार से 450 बोतल बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को पूर्व सूचना थी की शराब की एक बड़ी खेप चार चक्के की गाड़ी से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है. लिहाजा पुलिस ने नेपाल की ओर से आने वाले रास्ते से हट कर स्पेशल नाका लगा दिया.
मंगलवार सुबह शराब कारोबारियों ने टाटा इंडिका की गाड़ी से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही चुपचाप पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. थोड़ी दूर जाने पर पीछे से लगातार ओवरटेक करते गाड़ी को देख कारोबारी अपनी गाड़ी को काफी तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार रफ्तार से ओवरटेक कर आखिरकार 10 किमी जाने के बाद पुलिस की गाड़ी आगे निकलकर खुटौना बाजार समीप पहाड़ी टोला के पास उसे घेर लिया.
पुलिस अपनी गाड़ी से जबतक उतरते उससे पहले ही अपने को पुलिस से पकड़ाने को भांप चालक और उसमें बैठे शराब माफियाओं ने गेट खोलकर गली से बाहर खेतों की ओर भाग निकले. पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके. सड़क पर खड़ी कारोबारियों की गाड़ी को थाने पर लाकर तलाशी लेने पर उनमें से जुट के बोरा में बंद 5 बोरियों से नेपाल निर्मित देशी शराब की 450 बोतलें बरामद हुई.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार गाड़ी मालिक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही वे सभी पुलिस के गिरफ्त होंगे. थानाध्यक्ष ने कांड सं 188/17 के तहत शराबबंदी कानून के अंतर्गत मामला दर्जकर मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं.