21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

मधुबनी/ फुलपरासः विभिन्न गांवों में चैती महा सूर्य पासना पर्व छठ की तैयारी को लेकर पोखरा एवं नदियों के घाट की सफाई में छठ व्रती जुटे रहें. सभी छठ व्रतियों के द्वारा नया नया मिट्टी के चूल्हे लेकर अपने अपने घर ले गया. शुक्रवार को महा सूर्य उपासना व्रत कर संध्या में सभी छठ व्रती […]

मधुबनी/ फुलपरासः विभिन्न गांवों में चैती महा सूर्य पासना पर्व छठ की तैयारी को लेकर पोखरा एवं नदियों के घाट की सफाई में छठ व्रती जुटे रहें. सभी छठ व्रतियों के द्वारा नया नया मिट्टी के चूल्हे लेकर अपने अपने घर ले गया.

शुक्रवार को महा सूर्य उपासना व्रत कर संध्या में सभी छठ व्रती खरना किया. छठ व्रतियों के द्वारा शनिवार के संध्या में अस्ताचल सूर्य और रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. महासूर्य उपासना पर्व के सभी व्रत धारी गुरुवार को नहाय खाय से चार दिन चलने वाले भुवन भास्कर पर्व चैत मास के छठी को संध्या अर्घ दिया जायेगा. इसमें काफी संख्या में विभिन्न गांवों में यह छठ धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा.

फुलपरास थाना से पश्चिम पोखरा में सुबह से ही लोग अपने अपने घाटों की सफाई कर अर्घ के लिये चारपाय लगाने लगा. वहीं बथनाहा सुडीयाही नरहीया ननपट्टी हनुमान नगर सहित दर्जनों गांवों में लोगों ने काफी संख्या में छठ मनाने के लिए सभी कार्य में लगे देखे गये. सभी छठ व्रतियों को महान सूर्य उपासना पर्व को लेकर सारे प्रकार की समानों की खरीदारी भी बाजारों में करते देखा गया.

इस महान पर्व में सबसे ज्यादा बांस के बने डलिया एवं कोनिया में भगवान भास्कर को अर्घ देने की पराने परंपरा अभी भी कायम है. सभी छठ व्रतियों ने सुबह से ही भगवान भास्कर की पूजा अर्चना एवं खरना के लिये दूध और गुर खरीद कर शाम में खरना करने में मसगुल रहे. इस तरह शनिवार को सूर्य भगवान का संध्या में अर्घ देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें