28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से दो दिन पहले सीमा होगी सील : डीएम

मधुबनीः भारत निर्वाचन 2014 आम निर्वाचन को लेकर पडोसी देश नेपाल के चार जिलों के जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा की उच्च स्तरीय बैठक सर्किट हाउस में हुई. चुनाव के दौरान दोनों देश के अपराधी एक दूसरे देशों के […]

मधुबनीः भारत निर्वाचन 2014 आम निर्वाचन को लेकर पडोसी देश नेपाल के चार जिलों के जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा की उच्च स्तरीय बैठक सर्किट हाउस में हुई. चुनाव के दौरान दोनों देश के अपराधी एक दूसरे देशों के क्षेत्र में प्रवेश न कर सके एवं चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इसको लेकर उच्च स्तरीय वार्ता में व्यापक रूप से विचार विमर्श हुआ.

अधिकारियों की उच्च स्तरीय वार्ता के उपरांत जिला पदाधिकारी श्री सिंह एवं नेपाली अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे सिरहा जिला के मुख्य जिला अधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने संयुक्त वार्ता में कहा कि शनिवार पांच अप्रैल से ही नेपाल व भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया जायेगा.

इसके साथ ही जिला से सटे नेपाल के चार जिलों सिरहा, महोतरी, सपतरी एवं धनुषा के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्त दिन व रात की जायेगी ताकि आपराधिक चरित्र के लोग एक दूसरे देश की सीमा में प्रवेश न कर सके. जिले में 30 अप्रैल को चुनाव निर्धारित है. झंझारपुर एवं मधुबनी संसदीय चुनाव के मद्देनजर नेपाल व भारत की सीमा को 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सील करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया.

बैठक में सिरहा के एसपी पूर्ण चंद्र जोशी, नेपाल के सेंट्रल फोर्स एपीएफ के एसपी विजय कुमार पंडित, महोतरी जिला नेपाल के मुख्य जिला पदाधिकारी राम प्रसाद तपालिया, एसपी एपीएफ भुवनेश्वर प्रसाद, डिप्टी एसपी राजेंद्र बाबू रेजमी, सप्तरी जिला के मुख्य जिलाधिकारी रामाधीन यादव, एसपी दिनेश आमात्या, एसपी एपीएफ ओभी कुमार खत्री, धनुषा के मुख्य जिलाधिकारी हरी प्रसाद मनाली, एसपी उत्तम राज सुबेदी डिप्टी एसपी दीपक विष्टा मौजूद थे. बैठक की देख रेख ओएसडी अशोक कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक कृष्ण कुमार सहित कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें