23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण काम से हटेंगे विकास मित्र!

निर्णय. नप बोर्ड की बैठक में उठा मामला, पार्षदों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप मधुबनी : शहर में शौचालय निर्माण काम में लगे विकास मित्रों से जल्द ही काम से हटाया जा सकता है. इस मामले को विभाग विचार कर रही है. अब विकास मित्रों के बदले नप के कर्मी से ही शौचालय निर्माण […]

निर्णय. नप बोर्ड की बैठक में उठा मामला, पार्षदों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

मधुबनी : शहर में शौचालय निर्माण काम में लगे विकास मित्रों से जल्द ही काम से हटाया जा सकता है. इस मामले को विभाग विचार कर रही है. अब विकास मित्रों के बदले नप के कर्मी से ही शौचालय निर्माण काम का निरीक्षण कराया जायेगा. दरअसल बुधवार को नगर परिषद बोर्ड की दूसरी बैठक में वार्ड पार्षदों ने शहर में शौचालय निर्माण कार्य के निरीक्षण में विकास मित्रों द्वारा कथित तौर पर राशि उगाही करने का आरोप लगाते हुए इन्हें इस काम से हटाने की मांग की.
जिसे सदन में विचार के लिये रखा गया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार की बातें सामने आ रही है जल्द ही विकास मित्रों को इस काम से हटा दिया जायेगा. अब इनके स्थान पर नप के कर्मी से ही यह निरीक्षण कराये जाने की संभावना बन गयी है.
नप बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में हुई. बुधवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित बैठक खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ. बैठक के दौरान साफ, सफाई, नाला एवं सड़क निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई्. कार्यवाही का संचालन मुख्य पार्षद के आग्रह पर कार्यपालक पदाधिकारी ने किया. इस दौरान प्रस्ताव में दिये गये तीन विषयों पर चर्चा की गयी. प्रथम प्रस्ताव में दिये गये विषय गत विषय की संपुष्टी पर चर्चा से शुरू हुई. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि जो पार्षद दो- दो योजनाओं की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि जहां सड़क बननी है उसके साथ नाला भी बनना है.
वार्ड नंबर 15 की पार्षद एवं पूर्व मुख्य पार्षद महारानी देवी ने कहा कि जहां पहले से योजनाएं पास है वहां काम क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है. वार्ड 15 में दो नाला बननी थी. 4 माह पूर्व इसकी मापी की गयी. लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुई. लोग जल जमाव से परेशान है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा इसके स्टेटस का पता लगा कर कार्य शीघ्र शुरू कराया जायेगा. साथ ही पार्षद ने कहा कि सशक्त स्थायी समिति में जो निर्णय लिया जाता है उसकी जानकारी सभी पार्षदों को होनी चाहिए. बिना जाने हमलोग इसकी संपुष्टी कैसे कर सकते है.
साफ- सफाई के मामला पर वार्ड 5 की पार्षद निर्मला देवी ने कहा वार्ड में न ठेला है और ना ही ट्रैक्टर जाती है. चारों ओर गंदगी फैली हुई है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई से एनजीओ से काम वापस ले लिया गया. तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफाई कार्य कराये जा रहे है. एनजीओ के बहाल शीघ्र किया जायेगा. यह प्रक्रियाधीन है.
प्रस्ताव के तीसरे बिंदु सबके लिए आवास योजना में तृतीय फेज की सूची के अनुमोदन पर चर्चा शुरू हुई. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अब तक दो फेज में आवास का लाभ दिया गया है. प्रथम फेज में 340 तथा दूसरे फेज में 1780 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है. तीसरे फेज के सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही साथ शौचालय के लिए भी अलग से दिया जा रहा. सभी पार्षद अपने- अपने वार्ड में छुटे हुए लोगों की सूची बनाने में मदद करें.
वहीं वार्ड नंबर 21 के पार्षद मनीष कुमार सिंह ने आवास एवं शौचालय निर्माण कार्य की जांच विकास मित्रों से कराए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा निरीक्षण गलत तरीके से किया जा रहा है. लाभुकों से कथित रूप से रुपये की उगाही करते है. विकास मित्र के बदले नगर परिषद कर्मियों से निरीक्षण करायी
जाय. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह विचारणीय है. शीघ्र निर्णय लिया जायेगा.
विकास में हर कदम पर देंगे सहयोग: सुमन
बैठक में पहली बार भाग लेते विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ का सदस्यों ने स्वागत किया. इस दौरान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि नगर के चहुमुखी विकास में सभी पार्षद अपना योगदान दें. मैं अपनी ओर से पूर्ण भागीदारी दूंगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार और आपके बीच की कड़ी है. आपकी बातों को सरकार तक रखेंगे. विधान पार्षद ने अपने छोटे से संबोधन में कहा कि आप विकास के प्रति सक्रिय रहेंगे हम उतने ही जल्दी कार्य करेंगे. कार्य व्यवहारिक तौर पर होनी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा उज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना पर व्यापक चर्चा करते हुए पार्षदों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएं. कार्यक्रम के अंत में मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने सभी पार्षदों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी,पार्षद सुभाष चंद्र मिश्र, मनीष कुमार सिंह, सुरेंद्र मंडल, इश्तियाक अहमद, कैलाश साह, महारानी देवी, विनिता देवी, पूनम देवी, आयशा खातून, धर्मवीर प्रसाद धरमू, जयशंकर प्रसाद सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें