कार्रवाई. अलग-अलग छापेमारी में िमली सफलता
Advertisement
1140 बोतल शराब बरामद,चार धराये
कार्रवाई. अलग-अलग छापेमारी में िमली सफलता हरलाखी : खिरहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 210 बोतल नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब के साथ एक मैजिक पिकअप एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बालाराही चौक पर गुप्त सूचना के आधार […]
हरलाखी : खिरहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 210 बोतल नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब के साथ एक मैजिक पिकअप एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बालाराही चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ प्रह्लाद शर्मा के नेतृत्व मे वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार जो झिटकी के तरफ से शराब लेकर खिरहर के तरफ जा रहा था. बाइक सवार पुलिस को देखते ही शराब फेंक कर भागने मे सफल रहा. खिरहर थाना पुलिस के द्वारा फेंके गये शराब को जब्त कर लिया गया. इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.
वही थाना क्षेत्र के बौरहर चौक पर गुप्त सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने एक मैजिक पिकअप व एक मोटरसाइकिल के साथ 130 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिस्फी थाना अंतर्गत पतौना बीओपी क्षेत्र के शोहसा गांव निवासी चंदन कुमार साहनी व सतीश कुमार साहनी के रूप में बताये गये है. थानाध्यक्ष ने बताया की दोनो गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर बताया कि दोनों उसी गांव के शिवचंद्र मुखिया व मिथिलेश महतो के लिये शराब लाने का काम करता है. उन्होंने बताया की उपरोक्त चारों अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
150 बोतल शराब बरामद. साहरघाट. साहरघाट के केरवा गांव से 150 बोतल शराब की बरामदगी हुई है. साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव में साहरघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पप्पू सदा के घर छापेमारी कर 150 बोतल शराब बरामद किया है. इसकी पुष्टि साहरघाट थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने की. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक नवीन सिंह, सअनि सत्येंद्र कुमार, चौकीदार राजकिशोर पासवान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement