मधुबनी : यदि किसी का बच्चा डूबता है और इसमें अभिभावक की लापरवाही सामने आती है तो अब संबंधित अधिकारी भी नपेंगे. अब प्रशासन अभिभावक पर भी कार्रवाइ करेगा. इस संबंध में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र जारी कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश […]
मधुबनी : यदि किसी का बच्चा डूबता है और इसमें अभिभावक की लापरवाही सामने आती है तो अब संबंधित अधिकारी भी नपेंगे. अब प्रशासन अभिभावक पर भी कार्रवाइ करेगा. इस संबंध में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र जारी कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है. डीएम ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को थाना वार बैठक का आयोजन कर क्षेत्र के मुखिया,
चौकीदार, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता को बैठक बुलाकर उन्हें सतर्क करेंगे की वे अपने क्षेत्र के आम जनों को भी हिदायत देंगे कि वे अपने बच्चों व अन्य लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकें.
घटना का सत्यापन करेंगे सीओ. यह भी निर्देश दिया कि डूबने की कोई घटना होने पर संबंधित अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष घटना स्थल पर जाकर इसकी सत्यापन करेंगे. शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सुनिश्चित करते हुए मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान कर विस्तृत सूचना जिला आपदा एवं फोटो व्हाट्सअप पर भेजने का निर्देश दिया. एसडीओ व एसडीपीओ को भी अपने स्तर से डूबने की घटना पर नियंत्रण के आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने में एसडीआरएफ टीम का सहयोग लेने का भी निर्देश जारी किया है.
जिलाधिकारी ने सीएस को डूबने की घटना से संबंधित शव का पोस्टमार्टम कराकर शीघ्र रिर्पोट संबंधित थाना व अंचलाधिकारी को विशेषदूत भेजने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि जुलाई माह में हुई मूसलधार बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों के डूबने के कई मामले सामने आये हैं.
अभिभावक की जिम्मेदारी को
तय करने में जुटा प्रशासन
जिलाधिकारी ने सीओ व थाना अध्यक्ष को थानावार बैठक करने
का दिया निर्देश