मधुबनी : बिहार में एनडीए सरकार के गठन एवं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के मंत्री परिषद में शामिल होने पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पीके झा ने बधाई दी है. श्री झा ने लोजपा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साहसिक कदम उठाते हुए गठबंधन सरकार से निजात पायी एवं अपने पुराने साथी एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनायी है. उन्होंने कहा कि राजद एवं कांग्रेस के शासन में लूट खसोट में काफी वृद्धि हो गयी थी.
राज्य में कानून व्यवस्था नामक कोई चीज नहीं रह गया था. अब एनडीए की सरकार में राज्य में पुन: कानून का शासन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार का पोषक रही है. महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री घुटन महसूस कर रहे थे. अब मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ेगी. डॉ झा ने कहा कि राज्य में लोजपा अपने जनाधार को मजबूत करने में लगी है. सरकार में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष के शामिल होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सज्जन सिंह, शशि नाथ चौधरी, बचनू मंडल, दीपक पासवान, सुरेंद्र मंडल समेत कई लोजपा नेता उपस्थित थे.