21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़क पर चार से पांच फुट पानी

परेशानी. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अधिकारियों को करना पड़ा पलायन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के इजलास में घुसा पानी आवाजाही बाधित खतरनाक बन गया है सड़कों पर वाहनों का परिचालन वाटसन स्कूल के मैदान में लगा चार फुट पानी मधुबनी : बीते रविवार की देर रात से सोमवार के दिन भर लगातार हुई झमाझम […]

परेशानी. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अधिकारियों को करना पड़ा पलायन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश के इजलास में घुसा पानी
आवाजाही बाधित खतरनाक बन गया है सड़कों पर वाहनों का परिचालन
वाटसन स्कूल के मैदान में लगा चार फुट पानी
मधुबनी : बीते रविवार की देर रात से सोमवार के दिन भर लगातार हुई झमाझम बारिश ने लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. एक ही रात में इस कदर बारिश हुई कि शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. मधुबनी से दरभंगा जाने वाले मुख्य पथ में जलधारी चौक, बस स्टैंड के समीप करीब चार फीट तक पानी जमा हो गया है. जिस कारण नाला, सड़क और तालाब का पता ही नहीं चल रहा. इस पथ पर अंजान लोगों के लिये यात्रा करना खतरनाक बन गया है. शहर में प्राय: हर मुहल्ले में घरों में पानी घुस गया है.
ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सैकड़ों लोग अपने अपने घरों को छोड़कर या तो दूसरे मंजिल पर शरण ले रहे हैं या फिर अपने परिचित के पास चले गये हैं. वहीं आदर्शनगर, विनोदानंद कॉलोनी के दर्जनों परिवार पलायन कर गये है. घरों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है. आवाजाही पूरी तरह बाधित हो चुका है. इसका असर हर चीज पर देखा जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही. कई ट्रेनों के घंटों विलंब से परिचालन होने की बात बतायी जा रही है.
शहर के बीचोबीच स्थित वाट्सन स्कूल के मैदान में करीब चार फीट तक पानी जमा हो गया है.
बारिश के कारण मुख्यालय के अधिकांश अधिकारियों के घर में पानी घुस गया है. कई अधिकारी अपने परिवार को घर भेज दिये हैं तो कई अधिकारी अपने निर्धारित आवास को छोड़ कर अन्य जगहों पर शिफ्ट कर गये हैं. जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवासीय परिसर में घर तक में पानी घुस गया . जिस
कारण वे अपने परिवार के साथ
आईबी में शिफ्ट कर गये. वहीं
एसपी के आवास में भी दो फीट तक पानी जमा होने के कारण एसपी दीपक बरनवाल ने खतरे की आशंका को देखते हुए परिवार को सुरक्षित अपने गांव भेज दिया है. खुद डीएम आवास, एसडीओ आवास, डीएसपी के आवास में भी पानी घुस गया है. हालांकि जिला पदाधिकारी ने अपने आवास को समाचार लिखे जाने तक खाली नहीं किया है.
इधर, आफिसर कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है. इस कॉलोनी के निचले फ्लोर में रहने वाले अधिकांश अधिकारियों ने अपना घर खाली कर दिया है. कोई दूसरे मंजिल पर रहने वाले अधिकारी के आवास में शरण ले लिया है तो कई ने कॉलोनी को ही खाली कर दिया है. सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं को हो रही है. चापाकल पानी में डूब गया है. अधिकारियों से लेकर आम लोगों तक का दर्जनों वाहन पानी में डूबा है.
ऑफिसर कॉलोनी के ग्राउंड फ्लोर में रहनेवाले सभी अधिकारियों ने किया घर खाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें