-मधुबनी के खरीक गांव की वारदात
मधेपुर, मधुबनीः भेजा थाना के खरीक गांव में बुधवार की देर शाम अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. गिरफ्तार आरोपित सनोज मुखिया को छुड़ा लिया. इस हमले में भेजा थाना के एसआइ नीरज कुमार, चौकीदार शिव शंकर पासवान एवं सहदेव चौपाल जख्मी हो गये. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर में चल रहा है. जख्मी एसआइ नीरज कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें खरीक गांव के राम विलास मुखिया, कैलाश मुखिया सहित 15 ज्ञात एवं अज्ञात लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष मुखिया, गंगिया देवी एवं राज कुमार मुखिया को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया.
थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, बुधवार की देर शाम सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार दो चौकीदारों के साथ खरीक गांव पहुंचे. थाने में दर्ज अपहरण कांड संख्या 112/013 के आरोपित सनोज मुखिया को गिरफ्तार किया. इसके बाद आस पड़ोस के एक दर्जन से अधिक लोगों ने फरसा एवं लाठी से पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं.
प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्रामीणों ने हमला के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गये आरोपित को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.