जलजमाव . विनोदानंद कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल
Advertisement
लोग जायें, तो जायें कहां
जलजमाव . विनोदानंद कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल घरों में घुसा गंदे पानी व मृत मवेशी के शव से िनकल रही दुर्गंध से घरों में रहना मुश्किल राह चलना भी हुआ दूभर मधुबनी : विनोदानंद कॉलोनी में रहनेवाले लोगों के लिये एक तरफ खाई, तो दूसरी ओर कुआं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. […]
घरों में घुसा गंदे पानी व मृत मवेशी के शव से िनकल रही दुर्गंध से घरों में रहना मुश्किल
राह चलना भी हुआ दूभर
मधुबनी : विनोदानंद कॉलोनी में रहनेवाले लोगों के लिये एक तरफ खाई, तो दूसरी ओर कुआं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. एक ओर जहां इस कॉलोनी में घरों में पानी घुसने से लोग बेहाल परेशान हैं तो दूसरी ओर माल गोदाम रोड में एक आवारा पशु के सड़ने से उठ रहे सड़ांध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लगभग एक दर्जन मकानों के अंदर पानी लगा हुआ है. कई मकान मालिक व किरायेदार घर छोड़कर गांव अथवा दूसरे मकानों में शरण लिए हुए है. कॉलोनी की सड़कों पर घुटने भर पानी लगा है.
वहीं कॉलोनी के आगे रेलवे के जमीन पर बने नाला में एक बड़ा मृत जानवर को फेंक दिया गया है. पिछले चार पांच दिनों से मृत जानवर के सड़ने से निकल रहे गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कॉलोनी निवासी देवेंद्र झा, शैलेंद्र कुमार झा, प्रकाश मिश्रा सहित कई लोगों ने बताया कि कॉलोनी में जमा पानी के सड़ने व मृत जानवर के बदबू से कॉलोनी में रहना मुश्किल हो गया है. इसे जल्द दूर नहीं किया गया तो महामारी की संभावना हो जायेगी.
नहीं हो रही जलनिकासी की कोई पहल : शहर में दो दिनों से हुए झमाझम बारिश से जिला मुख्यालय के अधिकतर मुहल्लों एवं गलियों में जल जमाव से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है. बारिश के पानी घरों, दुकानों व कार्यालयों में घुस गया है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण शनिवार को निकले तेज धूप में पानी के सड़ने से इसमें से बदबू निकलना शुरू हो गया है. शहर के विनोदानंद कॉलोनी, आदर्श नगर, गोशाला मोहल्ला, कीर्तन भवन मोहल्ला, महिला कॉलेज रोड, गदयानी, संतूनगर, ऑफिसर्स कॉलोनी, चकदह सहित कई मोहल्लों में जल जमाव से स्थिति भयावह हो गया है. शहर के कई प्रमुख कार्यालयों में भी जल जमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा लगता है. डीआरडीए के जिला परिषद कार्यालय श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, सदर अस्पताल में भी जल जमाव से कार्यालय आने जाने वाले कर्मी व लोग परेशान है.
पानी निकासी की पहल जल्द ही होगी. वहीं विनोदानंद कॉलोनी वार्ड नंबर सात के वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल ने कहा कि जेसीबी लगा कर नाला साफ करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. एक दो दिनों में पानी की निकासी कर दी जायेगी. साथ ही मृत जानवर को भी निकलवा कर किसी निर्जन स्थान पर जमीन के नीचे दबा दिया जायेगा.
जटाशंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement