21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

झंझारपुर : एनएच 57 के पिपरोलिया पेट्रोल पंप के समीप बार- बार दुर्घटना हो रही है़ जिस जगह पुलिस जीप और जेसीबी में टक्कर हुई ,वहां पहले भी दर्जनों गंभीर हादसे हो चुके हैं. शनिवार की रात जेसीबी एवं जीप की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि न सिर्फ जीप के परखच्चे उड़ गये बल्कि जीप […]

झंझारपुर : एनएच 57 के पिपरोलिया पेट्रोल पंप के समीप बार- बार दुर्घटना हो रही है़ जिस जगह पुलिस जीप और जेसीबी में टक्कर हुई ,वहां पहले भी दर्जनों गंभीर हादसे हो चुके हैं. शनिवार की रात जेसीबी एवं जीप की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि न सिर्फ जीप के परखच्चे उड़ गये बल्कि जीप में चला रहे सिपाही की मौत हो गई तथा ललमनिया थाना के प्रभारी समेत सभी छह सवार पुलिस कर्मी घायल हो इलाजरत है़ इससे पहले 16 दिसंबर 2016 को उसी स्थान पर दो ट्रको की भिड़ंत हुई थी़

जिसमें चालक की मौत हो गई थी़ जिसकी कांड 179/16 दर्ज है. 29 दिसंबर 2016 को भी गंभीर दुर्घटना हुई थी़ ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई़. कांड संख्या 186/2016 दर्ज है़ इससे थोड़ी ही दूरी पर बस दुर्घटना में बस चालक की मौत हुई थी़. कांड संख्या 76/ 16 दर्ज है़ हादसों ने इस स्थल को एनएच 57 का नया दुर्घटना जोन बना दिया है़ यहां ज्यादा होने वाले हादसे का मुख्य कारण गलत लेन में जाकर मिथिला फ्यूल्स पेट्रोल से डीजल एवं पेट्रोल लेना है़

वाहन मालिक इस पंप से तेल लेकर दूसरे लेन में जाते है़ यहां एनएच पर जो कट बना हुआ है़ वह पंप से काफी दूरी पर है़ एनएच निर्माता एवं मेंटेनेंस में लगी कंपनी को चाहिए कि पंप के पास कट बनावाये अथवा उस कट को बंद कर दे जिसके कारण कई लोग काल के गाल में समा रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें