22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैंसी के चाचा समेत छह लोग पुलिस हिरासत में

एसपी का दावा, सही िदशा में चल रही जांच मधुबनी : नैंसी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य गवाह नैंसी के चाचा राघवेंद्र सहित छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद चार लोगों को छोड़ दिया गया. लेकिन, अब भी राघवेंद्र झा […]

एसपी का दावा, सही िदशा में चल रही जांच

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य गवाह नैंसी के चाचा राघवेंद्र सहित छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद चार लोगों को छोड़ दिया गया. लेकिन, अब भी राघवेंद्र झा एवं पंकज कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस प्रशासन नहीं कर रही, पर नैंसी के पिता रवींद्र झा ने बताया है कि उनके भाई राघवेंद्र और पंकज को बीते रविवार के दिन ही पुलिस जांच के लिए अपने साथ ले गयी.
अब तक इन लोगों को छोड़ा नहीं गया है. दूसरी ओर एसपी दीपक बरनवाल ने जोर देते हुए कहा है कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. एक दो दिनों के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नैंसी हत्याकांड मामले में रविवार से लेकर सोमवार तक छह लोगों को पूछताछ के लिये कब्जे में लिया. सभी रवींद्र के करीबी रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. जिन लोगों
नैंसी के चाचा
को पुलिस पूछताछ के लिए अपने
साथ ले गयी
उनमें भगवान झा, चंदन झा, विजय कुमार, आलोक कुमार, पंकज कुमार एवं राघवेंद्र झा बताये जा रहे हैं. पर पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद पंकज एवं राघवेंद्र के अलावा अन्य सभी को छोड़ दिया है. राघवेंद्र को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए ले जाने के बाद कई प्रकार की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
चाचा राघवेंद्र व
पंकज से बीते रविवार से चल रही पूछताछ
अन्य सभी चार लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा
नैंसी के पिता ने कहा, नाकामी छिपाने के लिए पुलिस कर रही परिजन को परेशान
नैंसी मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर लेगी. पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. पूछताछ में कई बातों का पता चला है. पूरे मामले की सच्चाई लोगों तक आने में अधिक समय नहीं लगेगा.
दीपक बरनवाल, एसपी, मधुबनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें