27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड धूप की कहर से परेशान हैं लोग

मधेपुरा : जिले में मौसम का पारा भी शनिवार को चढ़ कर 41 डिग्री हो गया. जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम का पारा 42 डिग्री से भी ऊपर जाने की बात कही है. पिछले तीन चार दिनों में गरमी ने लोगों को बेचैन कर दिया है. धीरे-धीरे तापमान भी चढ़ता जा रहा है. धूप चटख […]

मधेपुरा : जिले में मौसम का पारा भी शनिवार को चढ़ कर 41 डिग्री हो गया. जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम का पारा 42 डिग्री से भी ऊपर जाने की बात कही है. पिछले तीन चार दिनों में गरमी ने लोगों को बेचैन कर दिया है. धीरे-धीरे तापमान भी चढ़ता जा रहा है. धूप चटख हो गयी है. गरमी से बचने के लिए लोग किसी तरह राहत पाने के लिए पंखे का सहारा तो लेते हैं लेकिन अब यह भी धीरे धीरे नाकाफी होता जा रहा है. वहीं हवा में उड़ती धूल के कारण सांस के रोगियों की शामत आ गयी है.

धूल यानी बीमारी का कारण : आम तौर पर लोग धूल को गंभीरता से नहीं लेते लेकिन इसके कारण गंभीर रोग पनप सकते हैं. खास तौर पर अस्थमा के रोगियों की तकलीफ भी काफी बढ़ जाती है. साइनस के रोगी भी परेशान रहते हैं. इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. फसल तैयारी करने के दौरान उड़ने वाला महीन भूसा से भी सांस के रोगियों को बच कर रहने की जरूरत है.
धूप में निकलने से परहेज करें,यदि निकले तो छाता लेकर निकले एवं सन प्रोटेक्शन चश्मा का व्यवहार करें,धूल से बचने के लिए नाक ढक कर रखें, मसालेदार पदार्थ का उपयोग कम करें, हरी साग-सब्जी का सेवन करें, ज्यादा से ज्यादा पानी पीये, ओआरएस और ग्लूकोज का सेवन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें