31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में मारपीट के विरोध में अनशन पर बैठे कैदी

मधेपुरा : जेल में साथी कैदी के पिटाई से आक्रोशित मंडल कारा के कैदियों ने गुरुवार से अनशन शुरू कर दिया है. मधेपुरा जेल में कारा कर्मियों ने बिना कसूर के दो कैदियों की जम कर पिटाई कर दी. कैदियों के पिटाई के विरोध में सभी कैदी गोलबंद हो कर अनशन पर चले गये है. […]

मधेपुरा : जेल में साथी कैदी के पिटाई से आक्रोशित मंडल कारा के कैदियों ने गुरुवार से अनशन शुरू कर दिया है. मधेपुरा जेल में कारा कर्मियों ने बिना कसूर के दो कैदियों की जम कर पिटाई कर दी. कैदियों के पिटाई के विरोध में सभी कैदी गोलबंद हो कर अनशन पर चले गये है. कैदियों के साथ मारपीट के बाद जेल के अंदर की स्थिति विस्फोटक बतायी जा रही है. जबकि कारा अधीक्षक न्यायिक कार्यो को लेकर मधेपुरा मुख्यालय से बाहर है.

बताया जाता है कि मधेपुरा जेल के अंदर बुधवार की संध्या पूजा करने के सवाल पर दो कैदियों के साथ कर्तव्य पर डटे एक कारा कर्मी की कहा सुनी हो गयी. दोनों कैदी जेल परिसर के अंदर पीपल के वृक्ष में पानी डालना चाह रहे थे. पानी की मांग को लेकर उक्त कारा कर्मी भड़क उठे और कैदियों से उनकी झड़प हो गयी. मौके पर कैदियों द्वारा बीच बचाव कर उभय पक्षों को शांत कर दिया गया. शाम में कैदियों के गिनती के बाद कारा कर्मियों ने कैदी आशिष कुमार और विक्की को कारा कार्यालय ले गये. जहां पर उन दोनों कैदियों की जम कर पिटाई की गयी. इस घटना की खबर मिलने के बाद जेल में बंद कैदी भड़क गये. इसके बाद दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी कैदी जेल के अंदर अनशन पर बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें