गम्हरिया : थाना अंतर्गत अपहरण किया गया चंदन पट्टी निवासी मो गफ्फार उर्फ कारी मिया सुपौल रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत मिला. गम्हरिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार को सूचना मिलते ही गफ्फार को अपने कब्जे में लेकर गम्हरिया पीएचसी में भरती करवाया. उसके होश में आने पर बताया कि उनके व्यापारी साथी जब्बार घर आकर सिंहेश्वर जाने कहा.
सिंहेश्वर में उन्हें उनलोगों ने चाय पिलायी. इसके बाद उन्हें कुछ होश न रहा. उनलोगों ने क्या किया इसकी उन्हें कुछ खबर नहीं है. जब आंखें खुली तो सुपौल के अस्पताल में खुद को पाया. उनकी शरीर पर चोट के निशान और दर्द है. मो गफ्फार घर से जो डेढ़ लाख रुपये ले चले थे वह भी उनके पास नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया जायेगा.