27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों में आग से लाखों की संपत्ति नष्ट

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई शाखा के समीप बुधवार की सुबह बिजली की चिंगारी से तीन दुकान में आग लग गयी. आग लगने से दुकान का सभी सामान जलकर राख हो गया. दमकल तथा स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना चौंक स्थित बुधवार की […]

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई शाखा के समीप बुधवार की सुबह बिजली की चिंगारी से तीन दुकान में आग लग गयी. आग लगने से दुकान का सभी सामान जलकर राख हो गया. दमकल तथा स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना चौंक स्थित बुधवार की सुबह बिजली की चिंगारी से अचानक संजय साह की किताब दुकान में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते तीन दुकानें आग की चपेट में आ गयी. जिससे दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. आग लगते हीं अग्निशमन विभाग द्वारा तीन दमकल की सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दो दमकल का पानी खत्म हो जाने के बावजूद पूर्ण रूप से आग पर काबू नहीं हो पाया. अंत में लोगों द्वारा बाल्टी की सहयोग से दुकान पर पानी डाला गया.
घटना की सूचना पर एसडीओ एसजेड हसन, सीओ उत्पल हिमवान घटना स्थल पर पहुंच कर स्थल निरीक्षण करते रहे. अग्निशमन विभाग की सतर्कता के कारण आग लगी दुकान से दक्षिण स्थित भारतीय स्टेट बैंक तथा पश्चिम स्थित पोस्टऑफिस बाल – बाल बच गये. हालांकि आग की तेज गति देख लोगों में इस बात को लेकर भय उत्पन्न हो गया था कि यदि बैंक में आग लग गयी तो अरबों की सरकारी संपत्ति आग के हवाले हो सकता है. इस बाबत सीओ उत्पल हिमवान ने बताया कि बिजली की चिंगारी से दुकान में आग लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें