सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के शिव शक्ति इंडेन गैस एजेंसी की गैस गोदाम के पास एक ऑटो बीआर 43 पी 1630 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक बच्चे सहित छह लोग दुर्घटना ग्रस्त हो गये. बताया गया कि ऑटो सिंहेश्वर से सिहपुर की ओर जा रही थी कि गैस गोदाम के पास एक तीन वर्षीय बच्चा मो शैफ तेजी से सड़क पार कर रहा था कि उसी मार्ग से गुजर रही ऑटो ने उसे ठोकर मार दी. ऑटो में सवार जख्मी लोगों ने बताया कि अचानक एक बच्चा सड़क पर दौड़ गया.
ऑटो ड्राइवर ने उसे काफी बचाने की कोशिश की और तेज ब्रेक लिया. इससे ऑटो वहीं पलट गया. लेकिन जब तक ड्राइवर ब्रेक लगाता तब तक बच्चे पर गाड़ी चढ़ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो पलटने के कारण उसमें सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई. लेकिन उनमें से पांच लोगों को अस्पताल आना पड़ा. जिसमें सिहपुर निवासी 22 वर्षीय सोनी देवी, 50 वर्षीय कैलाश ठाकुर, 45 वर्षीय राजकुमार यादव को पूरे शरीर में गंभीर चोटों को के साथ सर फुट गया.
वहीं 30 वर्षीय सुदाम देवी एवं नीलम देवी को सर में गहरी चोटें आई हैं. ऑटो के नीचे आने वाले मो सैफ एवं ऑटो ड्राइवर राजकुमार यादव की स्थिति नाजुक देखते हुये उसे तुरंत ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी दुर्घटना ग्रस्त लोगों को एंबुलेंस से पीएचसी लाया गया. घटना स्थल के पास के ही कुछ लोगों ने बताया कि ऑटो की तेज गति के कारण दुर्घटना हुई है.