28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे किनारे से ही उठायें मिट्टी चौड़ा हो सकेगा नदी का पाट

डीएम ने किया सुखाड़ घाट पर हो रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण कटाव निरोधी कार्य कर रहे संवेदक को दिया निर्देश, कोताही नहीं बरतें, नहीं तो होगी कार्रवाई सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर डीएम ने लगायी फटकार, पीसीसी सड़क का सैंपल काट कर जांच कराने का दिया निर्देश आलमनगर : प्रखंड के […]

डीएम ने किया सुखाड़ घाट पर हो रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण

कटाव निरोधी कार्य कर रहे संवेदक को दिया निर्देश, कोताही नहीं बरतें, नहीं तो होगी कार्रवाई
सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर डीएम ने लगायी फटकार, पीसीसी सड़क का सैंपल काट कर जांच कराने का दिया निर्देश
आलमनगर : प्रखंड के रतवारा पंचायत के सुखाड़ घाट में कोशी नदी से हो रहे कोसी कटाव का निरीक्षण करने शनिवार की शाम जिला पदाधिकारी मो सोहेल ने कटाव को रोकने के लिए जारी कटाव निरोधी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदक सुशील कुमार को कहा कि कार्य में तेजी लाने के साथ –
साथ आप अधिकांश प्रयास करें कि बैडवार में युज होने वाली मिट्टी नदी के दूसरे किनारे से नाव की मदद से लायें. इससे कटाव ग्रस्त किनारा गहरा होने से बचेगा. साथ ही नदी का पाट दूसरे किनारे की ओर चौड़ा होगा तो कटाव की गति कम होगी. उन्होंने सख्ती से निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो.
संवेदक को लगायी फटकार
डीएम को जब लोगों ने रतवारा पुल से सुखाड़ घाट तक बनने वाली सड़क में भाड़ी अनियमितता की जानकारी दी तो भड़के डीएम ने जमकर संवेदक को फटकार लगायी. डीएम ने पीसीसी ढ़लाई में से तीन जगहों से सेंपल लेकर जॉंच में भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा यहां के लोगों का भी जबाब देही बनता है कि वह सही से कार्य करावें अगर कही सड़क निर्माण कार्य में कहीं अनियमितता दिखे तो उसकी जानकारी हमें दें. निरीक्षण के उपरांत लौटने के क्रम में आलमनगर मुख्य बाजार में सड़क में लगे जलजमाव को देखते हुए अंचलाधिकारी को तुरंत जलनिकासी की समस्या को दुर करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में यहां के जल निकासी की समस्या को दुर करने का आदेश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण दुबे, प्रखंड बिकास पदाधिकारी मिन्हाज अअहमद, सीओ बिकास सिंह, मुखिया प्रतिनधि हेमू कुमार समाज सेवी बिपिन शर्मा, पंचायत समिति सदस्या नकुल पासवान, सुमन यादव, सरपंच प्रतिनिधि मनोज शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें