गरमी का कहर . जिले में पारा @ 39 डिग्री, घरों में दुबके लोग, बढ़ी मुश्किलें
Advertisement
दोपहर में भट्ठी की तरह तपने लगीं सड़कें
गरमी का कहर . जिले में पारा @ 39 डिग्री, घरों में दुबके लोग, बढ़ी मुश्किलें जिले में भीषण गरमी का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है. सुबह 10 बजे से शुरू हुई तल्ख धूप के कारण दोपहर में शहर की सड़कें भट्ठी सी तपने लगी हैं. सड़क पर अलकतरा भी पिघला नजर आ […]
जिले में भीषण गरमी का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है. सुबह 10 बजे से शुरू हुई तल्ख धूप के कारण दोपहर में शहर की सड़कें भट्ठी सी तपने लगी हैं. सड़क पर अलकतरा भी पिघला नजर आ रहा है.
मधेपुरा : जिले में भीषण गरमी के कारण दोपहर में जरूरी कामों से घरों से निकले लोगों को मुंह पर कपड़ा लपेटना पड़ा. वहीं 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में लोग कतराने लगे हैं. जरूरी काम से अगर जाना भी पड़े तो वे पूरी सुरक्षा के साथ निकल रहे हैं. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है, आम जनजीवन बेहाल हो रहा है. दिन भर लोग घरों में दुबके रहे. जानकार बताते है कि मौसम का यही हाल रहा तो लू का प्रकोप शुरू हो जायेगा. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि दिन में तेज गरमी लगने से लोग बीमार पड़ सकते है.
अब जेठ नहीं, जला रही बैसाख की गरमी. अब जेठ की गरमी नहीं बैसाख की गरमी भी लोगों को जलाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को करीब दस बजे दिन से ही चल रही हल्की पूरबा हवा के झोंके मंद हो गये और उमस भरी गरमी ने लोगों को बेचैन कर दिया. सड़क पर निकलते ही सूर्य की ताप लोगों के शरीर को झुलसा रही थी. गरम हवा चलने के कारण लोग सड़क पर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. जिले में सोमवार से ही लू का प्रकोप देखा जा रहा हैं. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि दिन में तेज गरमी के कारण लू लग सकती है.
रुलाने लगी है गरमी. मई महीना अभी शुरू भी नहीं हुआ कि मौसम का पारा चढ़ने लगा है. इस दौरान चिलचिलाती धूप और उमस भरी गरमी लोगों को रूलाने लगी है. शुक्रवार को पसीने से तर-बतर लोग दिन भर हलकान रहे. गरमी के कारण लोगों को रोज वस्त्र बदलना पड़ रहा है. वहीं डाक्टरों ने गरमी में अंत: वस्त्र प्रतिदिन बदलने की सलाह दी है.
डाॅक्टरों ने कहा कि अंत: वस्त्र नहीं बदलने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
गरमी का बाजार चढ़ा परवान . गरमी का असर मार्केट में दिखायी देने लगा है. कोल्ड ड्रिंक्स एवं जूस की ब्रिकी बढ़ गयी है तो दूसरी तरफ अन्य समानों के सेल पर असर पड़ा है. सुभाष चौक पर जूस की दुकान कर रहे सुभाष राम कहते हैं कि अगर इस तरह की गरमी रह गयी तो बाजार में फलों की किल्लत हो जायेगी और लोगों को जूस नहीं मिल पायेगा. जूस दुकानदार इटवा जिवछपुर निवासी शंभू राम का कहना है कि गरमी बढ़ने से अच्छी खासी ब्रिक्री हो रही है. पुरानी बाजार स्थित सुनील शृंगार के संचालक राकेश कुमार कहते है कि नजदीक में कॉलेज होने के कारण कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री परवान पर है.
लू के लक्षण
चिकित्सक डाॅ अरुण कुमार मंडल बताते हैं कि लू लगने पर फौरन इसके लक्षणों को पहचान कर तत्काल उपचार शुरू कर देना चाहिए. बदलते मौसम में तेज बुखार लगना, पेट में दर्द होना, उल्टी होना, चक्कर आना आदि लू के लक्षण हैं.
लू से बचाव
डाॅक्टर बताते हैं कि लू से बचाव के लिए धूप में निकलने से परहेज करें, यदि निकले तो छाता लेकर निकले, सन प्रोटेक्शन चश्मा का व्यवहार करें, मसालेदार पदार्थ का उपयोग कम करें, हरा साग-सब्जी का सेवन करें, ज्यादा से ज्यादा पानी पीये, ओआरएस और ग्लूकोज का सेवन करे, कच्चे आम को आग में पका कर शरबत पीये, नमक व चीनी पानी का संतृप्त घोल बना कर पीये. गरमी से डायरिया के अलावा शरीर में नमक व पानी की कमी हो जाती है.
तापमान चढ़ते ही रोगों ने दी दस्तक
जिले में शुक्रवार को करीब दस बजे दिन में ही आसमान से आग बरसने लगी. सुबह से चल रही हवा के झोंके आठ बजे के बाद मंद हो गयी और तापमान धीरे धीरे चढ़ने लगा. गुरूवार को ही जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री हो गया था. इसी वजह से दिन भर उमस भरी गरमी लोगों को बेचैन करती रही. सड़क पर निकलते ही सूर्य से निकल रही आग के गोले लोगों के शरीर को झुलसा रही थी. गर्म हवा चलने के कारण दिन भर लोग घरों में दुबके रहे.
उधर, जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण गरमी के कारण रोगियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा हैं. खासकर डायरिया, टायफायड एवं गरमी से होन वाले अन्य बीमारी के पीडि़तों की लंबी लाइन अस्पतालों में देखी जा रही हैं. सदर अस्पताल में डायरिया टायफायड के मरीजों में इजाफा देखा गया.
आज हो सकती है बारिश
तपती गरमी से अगले एक दो दिनों में लोगों को निजात मिल सकती है. मई के दूसरे सप्ताह में लोगों को तूफान व बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की सुबह आसमान बादलों से घिरा रहेगा. वहीं सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मौसम तल्ख बनी रहेगी. दिन के दो बजे से शाम के पांच बजे तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वोत्तर से 15 किलोमीटर की रफतार से हवा बहेगी. इससे शाम होते होते मौसम खुशनुमा बन जायेगा.
हालांकि बारिश के समय बादल गरजने के साथ-साथ बिजली भी चमकेगी. वहीं रविवार को सुबह में हल्की हवा चलेगी दिन में तापमान अधिकतम 35 डिग्री रहने का अनुमान है. सोमवार तक तापमान में गिरावट दर्ज होगा. मंगलवार से बुधवार तक गरमी लोगों को फिर से रूलायेगी. मई के दूसरे सप्ताह में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 15 से 30 किलोमीटर की रफतार से पुरवा हवा चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement