कुमारखंड : श्रीनगर थाना के श्रीनगर गांव में दो शराबी युवकों को स्कूली छात्राओं को फब्ती कसना मंहगा पड़ गया. ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार रामनगर बाजार स्थित कृत्यानंद मुखिया के यहां से जदिया (सुपौल) निवासी दो युवक दिलीप मंडल व अनिल मंडल को शराब पीकर छात्राओं पर फब्ती कसना मंहगा पड़ गया. दोनों युवक मंगलवार को रामनगर बाजार से निकलने के बाद मिर्चाइ बाड़ी उपवितरणी नहर के पुल पर बैठकर जमकर शराब पिया.
शराब पीने के बाद दोनों युवक घर की ओर चल दिये. इसी दौरान श्रीनगर गांव के पास पहुंचते ही मोटर साइकिल का पेटोल समाप्त हो गया. नशे में धुत दोनों युवक मोटर साइकिल खीच कर टिकुलिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विद्यालय से पढ़कर लौट रही छात्राओं पर अशलील फब्ती कसने लगा. फब्ती कसने पर छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीण ने दोनों युवक को पकड़ जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक को सूचना देकर बुलाया और दोनों शराबी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.