19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने लक्ष्मण का शुरू कराया इलाज

मधेपुरा : प्रभात खबर में 24 अप्रैल के अंक में जीना चाहता है लक्ष्मण, मदद की दरकार शीर्षक खबर पर सोमवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने संज्ञान लेते हुए लक्ष्मण को सदर अस्पताल में भरती कराया. डीएम ने एंबुलेंस के साथ डॉक्टर को भेज कर अविलंब लक्ष्मण का इलाज शुरू कराने का निर्देश दिया […]

मधेपुरा : प्रभात खबर में 24 अप्रैल के अंक में जीना चाहता है लक्ष्मण, मदद की दरकार शीर्षक खबर पर सोमवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने संज्ञान लेते हुए लक्ष्मण को सदर अस्पताल में भरती कराया. डीएम ने एंबुलेंस के साथ डॉक्टर को भेज कर अविलंब लक्ष्मण का इलाज शुरू कराने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर बिहारीगंज के चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार समुचित इलाज के लिए लक्ष्मण को एंबुलेंस से मधेपुरा लेकर गये. वहीं डाॅ मिथिलेश ने लक्ष्मण की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट की मांग की. रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों की टीम ने बैठक कर लक्ष्मण के बेहतर इलाज को लेकर प्रयास तेज कर दिया है.

गौरतलब है कि मौत से जूझ रहा लक्ष्मण रुपये के आभाव में सिलीगुड़ी से वापस अपने घर पर आखिरी सांस गिन रहा था. परिजनों के पास रुपये नहीं होने के वजह से लक्ष्मण को सिलीगुड़ी के पारामाउंट अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. प्रभात खबर ने लक्ष्माण व उनके परिजनों के दर्द को प्रमुखता के साथ अपने अंक में प्रकाशित कर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया.
लक्ष्मण की रीढ़ की टूटी हड्डी व नस : चिकित्सक मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लक्ष्मण के स्वास्थ्य परीक्षण लिए उसके घर गया हुआ था. वहां लक्ष्मण के स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया गया. अवलोकन के उपरांत लक्ष्मण साह को बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर में भरती करवाने के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि सिलिगुड़ी के चिकित्सक की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण साह के गरदन के पास रीढ़ की हड्डी की सारी नसे क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इस परिस्थिति में लक्ष्मण का समुचित इलाज होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें