21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरमरायी शहर की िवधि व्यवस्था

आह्वान. मांगों को लेकर होमगार्ड जवान गये सामूहिक अवकाश पर होमगार्ड जवानों के सामूहिक अवकाश पर पर चले जाने से जिले के सरकारी व अर्द्ध सरकारी संस्थानों की सुरक्षा पर मंडराने लगे हैं संकट के बादल. मधेपुरा : बिहार रक्षा वाहिनी संघ केंद्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर जिले के सभी होम गार्ड जवान […]

आह्वान. मांगों को लेकर होमगार्ड जवान गये सामूहिक अवकाश पर

होमगार्ड जवानों के सामूहिक अवकाश पर पर चले जाने से जिले के सरकारी व अर्द्ध सरकारी संस्थानों की सुरक्षा पर मंडराने लगे हैं संकट के बादल.
मधेपुरा : बिहार रक्षा वाहिनी संघ केंद्रीय समिति बिहार पटना के आह्वान पर जिले के सभी होम गार्ड जवान शनिवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. इसका असर जिले की विधि व्यवस्था पर पड़ा है. हालांकि जिले के पुलिस कप्तान विकास कुमार ने कहा कि जिन जिन जगहों पर होमगार्ड के जवान तैनात थे वहां की सुरक्षा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. जिले में भारतीय स्टेट बैंक, सदर अस्पताल, परिवहन विभाग, सभी अंचल कार्यालय, उत्पाद विभाग, मंडल कारा, वाणिज्यकर कार्यालय, निबंधन कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, डीएम आवास, एसपी आवास एवं जिले के सभी प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले होमगार्ड जवानों के सामूहिक अवकाश पर पर चले जाने से सरकारी व अर्द्धसरकारी संस्थानों की सुरक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे है. उधर, बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई मधेपुरा के अध्यक्ष इंद्र नारायण यादव, सचिव नारायण यादव, केंद्रीय सह प्रदेश संगठन सचिव सतो मंडल, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यालय सचिव संजय वर्मा, डेलीगेट ब्रजेश कुमार मंडल, अनिल झा, रामदेव यादव, हरिनंदन यादव, सुरेश सिंह, जयप्रकाश रजक, सुबोध मिश्र, श्यामाकांत ठाकुर, शशि कुमार, उपेंद्र ठाकुर, उपेंद्र मंडल, उपेंद्र यादव, सदानंद मंडल, राजीव कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार आिद ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में 11 मार्च से 15 मार्च तक मधेपुरा जिला के सभी गृह रक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी होम गार्ड जवान 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
समान काम का मिले समान वेतन
प्रदर्शन करते हुए होमगार्ड जवानों ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की एक सूत्री मांग को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ चरणबद्ध आंदोलन कर रही है. पुलिस की तरह रक्षा वाहिनी को भी सारी सुविधाओं का लाभ मिले. जिले में लगभग 1100 होमगार्ड के जवान विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय व संस्थानों में कार्यरत है. शनिवार से सभी कार्यालय व संस्थानों को छोड़ कर होमगार्ड जवान सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
बैंक, मंडल कारा, थाना, सदर अस्पताल, परिवहन विभाग, अंचल कार्यालय, उत्पाद विभाग, वाणिज्यकर कार्यालय, निबंधन कार्यालय की सुरक्षा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
विकास कुमार, पुलिस कप्तान, मधेपुरा
समान काम के लिए समान वेतन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट का भी आदेश है कि बिहार रक्षा वाहिनी को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाये. बावजूद फैसले पर गौर नहीं किया जा रहा है.
सतो मंडल, प्रदेश संगठन सचिव, संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें