19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित टोले में आधा दर्जन घर जले

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित गढ़िया पंचायत के नयानगर मुसहरी वार्ड संख्या-04 में गुरुवार की रात्रि अचानक एक घर में आग लगने से आधा दर्जन घर जल गये. पीड़ित रंजीत सादा, संजीत सादा, लरोवती देवी, चंदन सादा, प्रभु सादा, बलवीर सादा, कनीक रजक, बटन रजक ने बताया कि गुरुवार को लगभग दो बजे रात्रि के […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित गढ़िया पंचायत के नयानगर मुसहरी वार्ड संख्या-04 में गुरुवार की रात्रि अचानक एक घर में आग लगने से आधा दर्जन घर जल गये. पीड़ित रंजीत सादा, संजीत सादा, लरोवती देवी, चंदन सादा, प्रभु सादा, बलवीर सादा, कनीक रजक, बटन रजक ने बताया कि गुरुवार को लगभग दो बजे रात्रि के समय अचानक घर के किनारे में आग लग गया. धीरे-धीरे आग तेजी से फैलते गया और अफरा-तफरी होने लगा. सभी परिवार के सदस्य घर छोड़ कर

आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. सभी के घर में नगदी, चावल धान, आलू, बर्तन, कपड़ा, बकरी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. मौके पर घटनास्थल पर गढ़िया पंचायत के मुखिया अनिल अनल, स्थानीय शिक्षक संजय कुमार, आदर्श युवा समागम के अध्यक्ष संजीव कुमार, वार्ड सदस्य मो सदाम, पूर्व मुखिया सिकेन्द्र यादव आदि अन्य लोग पहुंच कर घटनास्थल पर जले हुए परिवार को सांत्वना देते हुए अंचलाधिकारी को फोन पर आग लगने की घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें