खुलासा. अपराधी के घर छापेमारी के क्रम में मिली भारी मात्रा में विदेशी शराब
Advertisement
दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त धराया
खुलासा. अपराधी के घर छापेमारी के क्रम में मिली भारी मात्रा में विदेशी शराब मुख्य सूत्रधार अमरेश ने कहा, मारे गये राजीव व संजीत थे आर्म्स सप्लायर, पैसा लेकर हथियार नहीं देने के कारण हत्या की गयी. एक पूर्व प्रमुख पति समेत छह ने मिल कर हत्या की थी. मधेपुरा : विगत 31 दिसंबर को […]
मुख्य सूत्रधार अमरेश ने कहा, मारे गये राजीव व संजीत थे आर्म्स सप्लायर, पैसा लेकर हथियार नहीं देने के कारण हत्या की गयी. एक पूर्व प्रमुख पति समेत छह ने मिल कर हत्या की थी.
मधेपुरा : विगत 31 दिसंबर को मधेपुरा थाना के तुलसीबारी नहर के पास दो लोगों की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा शनिवार को मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं छापामारी के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त के घर से भारी मात्रा में शराब समेत दो मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त किये गये है. इस बाबत सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया सुपौल जिला के विशनपुर निवासी राजीव यादव,
मलार निवासी संजीत यादव की गोलीमार कर हत्या कर शव नहर के पास फेंक दिया गया था. इस मामले के प्राथमिकी अभियुक्त तथा मुख्य सूत्रधार अमरेश यादव को रात मधेपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
अमरेश ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया बिपिन यादव, शंभु यादव, गजेंद्र यादव, सुरमाहा के मनोज यादव एवं प्रिंस कुमार तथा मनोज यादव का साला हीरा जी इस मामले में शामिल थे. राजीव एवं संजीत ने विपिन यादव से पिस्टल बेचने का सौदा किया था. दोनों ने एक लाख रुपया भी ले लिया. लेकिन न ही पिस्टल दे रहा था और न ही रुपया वापस कर रहा था. इसी आक्रोश में विपिन यादव ने एक साजिश के तहत राजीव एवं संजीत को बुलाकर हत्या की. अमरेश ने बताया कि राजीव एवं संजीत को बुलाने से लेकर हत्या में प्रयुक्त टाटा सूमो गाड़ी की व्यवस्था तथा हर कार्य का वह मुख्य सूत्रधार था. इस हत्या में शामिल प्रिंस यादव के जयपालपट्टी स्थित घर की छापेमारी की गयी. वहां प्रिंस तो घर से फरार था. लेकिन भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. 750 एमएल, रॉयल स्टैग के तीन बोतल, 375 एमएल के पांच बोतल, 180 एमएल के पांच बोतल शराब एक बैग में बंद कर रखा था. इसके अलावा एक मोबाइल, दो मोटरसाइकिल भी प्रिंस के घर से बरामद किया गया.
गिरफ्तार करनेवाली टीम को किया जायेगा पुरस्कृत : एसपी विकास कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पी राजेश कुमार की निगरानी में लगातार अनुसंधान एवं अभियान जारी था. एसपी ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा गिरफ्तारी में शामिल टीम कमांडो विपिन कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार, राजेंद्र कुमार, डब्लू कुमार समेत वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटे टीम को भी पुरस्कृत करने की जानकारी दी.
शातिर अपराधी है विपिन
इस हत्याकांड में शामिल विपिन यादव शातिर अपराधी है. धीरेंद्र यादव गिरोह में कार्य करने के दौरान विपिन यादव का नाम फॉरबिश गंज मशहूर व्यवसाई अरुण गोलछा की हत्या तथा बैंक डकैती में आया. इसके अलावा विपिन पर राघोपुर थाना में पांच मामला लूट से लेकर रंगदारी एवं हत्या के प्रयास तथा त्रिवेणीगंज थाना में एक मामला हत्या के प्रयास व रंगदारी का दर्ज है. जबकि सुरमाहा के मनोज कुमार का भी आपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार हो गये है. जबकि शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement