उत्साह. नशा के विरोध एकजुट हुए लोग, हर जगह दो लाइनें लगी थी
Advertisement
271 किमी तक साढ़े ग्यारह लाख लोग मानव शृंखला में हुए शामिल
उत्साह. नशा के विरोध एकजुट हुए लोग, हर जगह दो लाइनें लगी थी जिले के साढ़े ग्यारह लाख की आबादी ने 271 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में भागीदारी की. इस बावत डीएम मो सोहैल ने बताया कि मुख्य मार्ग की लंबाई 85 किलोमीटर रही. जिस पर 3.34 लाख की आबादी शृंखलाबद्ध होकर एक दूसरे का […]
जिले के साढ़े ग्यारह लाख की आबादी ने 271 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में भागीदारी की. इस बावत डीएम मो सोहैल ने बताया कि मुख्य मार्ग की लंबाई 85 किलोमीटर रही. जिस पर 3.34 लाख की आबादी शृंखलाबद्ध होकर एक दूसरे का हाथ थामे तय समय पर खड़ी थी. वहीं 186 किलोमीटर उप मार्ग पर बनने वाली शृंखला में आठ लाख लोगों ने शिरकत की. मानव शृंखला की सफलता इस बात से बयां की जा सकती है कि हर जगह कम से कम लोगों की दो कतार दिख रही थी.
मधेपुरा : मानव शृंखला एक आंदोलन है. जो नशामुक्ति के लिए चलाया जा रहा है. बिहार सरकार ने शराबबंदी जैसा सख्त निर्णय लिया है. इससे क्रांतिकारी बदलाव आये हैं. अब नशामुक्ति की ओर बढ़ने के लिए सबों को जागरूक कर समर्थन लेने की आवश्यकता है. मानव शृंखला की ऐतिहासिक सफलता इस बात की गवाही दे रही है कि किस कदर बिहार के लोग नशामुक्ति के लिए आगे बढ़ चुके हैं. बिहार सरकार के उर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव ने शनिवार को मानव शृंखला में लोगों का हाथ थाम कर अपनी भागीदारी के दौरान ये बातें कही. जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने कहा कि आधी आबादी की भागीदारी यह दर्शा रही है
कि नशाबंदी के प्रति औरतें कितनी सचेत और एकजुट हैं. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव तथा जदयू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सरकार आम आदमी का हाथ थाम नशामुक्ति के अभियान में अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है. आइएमए के डा दिलीप कुमार सिंह, डाॅ सचिदानंद यादव, ने कहा कि नशामुक्ति स्वस्थ जीवन का सबसे बड़ा सूत्र है. सरकार की इच्छा शक्ति को सलाम. इसे लागू करने में सफलता मिल रही है. शहर के मुख्य हिस्सों में कतार बढ़ कर तीन की संख्या में भी दिखी. सभी राजनीतिक दल समेत आम लोग बढ़चढ़ कर आंदोलन की तरह इसमें शिरकत कर रहे थे. हर ओर बस शृंखलाबद्ध लोगों की कतार बतला रही थी बिहार से क्रांति की नयी इबारत शुरू हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement