Advertisement
मोटरसाइकिल सवार ने छीना पर्स
हजारों खाताधारक बैंक में पूर्ण रूप से असुरक्षित, बदमाश पर्स छीन कर हो रहे फरार सिंहेश्वर : भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालकर लौट रही लड़की के हाथ से दो मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीन भागने में सफल रहा. पंचायत समिति अशोक साह की पुत्री नीतू कुमारी ने बताया कि अपनी छोटी […]
हजारों खाताधारक बैंक में पूर्ण रूप से असुरक्षित, बदमाश पर्स छीन कर हो रहे फरार
सिंहेश्वर : भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालकर लौट रही लड़की के हाथ से दो मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीन भागने में सफल रहा. पंचायत समिति अशोक साह की पुत्री नीतू कुमारी ने बताया कि अपनी छोटी बहन के साथ लगभग साढ़े ग्यारह बजे बैंक पहुंच कर दोनों ने पैसे निकालें और पैसे को अपने-अपने पर्स में रखकर वापस घर लौटने लगी.
इस क्रम में बिना नंबर के लाल रंग के अपाचे मोटर साइकिल से दो बदमाशों ने पुराने बैंक रोड में उसके हाथ से पर्स को तेजी से छीन भागने लगे. जिस पर वो चिल्लाने लगी. वहां मौजुद लोगों ने तुरंत ही बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. हालांकि कोई भी बदमाशों को नहीं पकड़ पाया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को घटना की सूचना देते हुये बताया कि पर्स में बीस हजार रुपये, बैंक पासबुक के साथ-साथ अन्य आवश्यक चीजें भी थी. सूचना मिलते ही पीड़ित के पिता ने तुरंत ही स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष बीडी पंडित बैंक पहुंच सीसीटीवी कैमरे से जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करने लगे. हालांकि उन्हें सीसीटीवी कैमरे से कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. बता दें कि जिस जगह घटना घटी है वहां सैकड़ों लोग हमेशा मौजुद रहते है.
बैंक के सीसीटीवी का फुटेज मौजूद नहीं. भारतीय स्टेट बैंक के सिंहेश्वर शाखा में प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के हजारों लोगों ने अपना खाता खुलवा रखा है. पीड़ित नीतू ने जब बदमाशों को पहचानने की बात कही तो सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश करने लगे.
लेकिन काफी देर सीसीटीवी सेटिंग को छेड़ने के बाद पता चला कि सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड उपलब्ध ही नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय स्टेट बैंक सिंहेश्वर शाखा का संचालन किस कदर लापरवाही से हो रहा है. अगर सीसीटीवी दुरुस्त होती तो शायद अपराधी को समय रहते पहचान कर तुरंत ही दबोचा जा सकता था. वहीं दुसरी तरफ बैंक मैनेजर संजीव कुमार दास ने बताया कि 17 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज संधारित करने के लिये नया हार्ड डिस्क लगाया गया है. लेकिन जब 17 जनवरी को नया हार्ड डिस्क लगाया गया है तो 17 जनवरी से अब तक का फुटेज मिल क्यों नहीं रहा है. हालांकि बैंक मेनेजर ने यह भी कहा है कि 17 जनवरी को कैमरा दुरुस्त करने इंजीनियर आये थे. उन्होंने ही सेटिंग में कुछ फेरबदल की होगी. इसी वजह से फुटेज नही मिल पा रहा है. जल्द ही जानकारी ले फुटेज चेक कर लिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक सीसीटीवी फुटेज की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement