19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महिला की मौत, पांच लोग घायल

दुखद . मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 पर ऑटो व बाइक की हुई टक्कर मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 पर दिन-ब-दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढती जा रही है. सोमवार को ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मुरलीगंज : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मुरलीगंज -बिहारीगंज एसएच […]

दुखद . मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 पर ऑटो व बाइक की हुई टक्कर

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 पर दिन-ब-दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढती जा रही है. सोमवार को ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मुरलीगंज : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मुरलीगंज -बिहारीगंज एसएच 91 सड़क पर इंडियन पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार मुरलीगंज से बिहारीगंज जाने वाली स्टेट हाइवे 91 पर ऑटो और मोटरसाइकिल बीआर 38 एफ 4963 की एक आपस में जोरदार टक्कर हुई. बिहारीगंज की तरफ से तेज गति से आ रही ऑटो और सामने से तीव्र गति में आ रही मोटरसाइकिल को बचाव के दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वहीं ऑटो गड्ढे में जा पलटी. दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात व्यक्ति घायल हो गये. सवारी को घायल छोड़ कर मौके पर मोटरसाइकिल चालक और टेंपू चालक फरार हो गया.
स्थानीय लोगों के द्वारा दुर्घटना की सूचना दी पुलिस को दिया. आनन-फानन में लोगों ने सभी को प्राथमिक उपचार केंद्र मुरलीगंज लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅ अमित कुमार अमर ने सभी घायलों की इलाज शुरू की इलाज़ के दौरान 55 वर्षीया महिला ललिता को मृत घोषित कर दिया. महिला कुमारखंड प्रखंड के परिहारी निवासी बृहस्पति ऋषिदेव की पत्नी ललिता देवी थी. अन्य छह व्यक्ति घायल है. जिनका इलाज चल रहा है. घायल में हरिपुरकलां निवासी चंदेश्वरी यादव, तुलसिया निवासी सुरतलाल यादव,
शेखपुरा निवासी बुधनी देवी, रघुनाथपुर निवासी संजू देवी, रजनी निवासी मूर्ति देवी का इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र में किया गया. बिंदेश्वरी साह 35 धरहरा निवासी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इलाज में कार्यरत डा अमित अमर ने बताया कि बिंदेश्वरी साह की दाहिने पैर की हड्डी कई जगहों पर टूट गयी है और इनकी हालत गंभीर है , बेहतर इलाज़ के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मुरलीगंज में नहीं है एंबुलेंस सुविधा: मुरलीगंज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस सुविधा उपलध नहीं होने के कारण रेफर किये गये मरीज को सदर अस्पताल ले जाने के लिए कुछ देर गहमा गहमी चली. फिर कुमारखंड के एंबुलेंस को फोन करने पर भी नहीं उपलब्ध हुई तो मधेपुरा और बिहारीगंज की एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया. लेकिन घायल बिंदेश्वरी साह की स्थिति और भी नाजुक होती जा रही थी. तब स्थिति को देखते हुए रोगी कल्याण समिति की ओर से भाड़े के टैंपू से मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया.
राम भरोसे रहते हैं मुरलीगंज पीएचसी में मरीज
मरीज बेहतर इलाज के अभाव के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं
आये दिन जब भी कभी गंभीर हालत में मरीजो को बेहतर इलाज हेतु अन्यंत्र रेफर किया जाता है तो समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होती है और मरीजों को बेहतर इलाज हेतु बाहर ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऑटो या अन्य सवारी साधन के उपयोग के लिए मजबूर हो जाते है, लिहाजा सदर अस्पताल पहुंचने में देरी होती है जिसके कारण कभी कभी मरीज बेहतर इलाज के अभाव के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देते है. एंबुलेंस सुविधा नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है.
सांसद शरद की दी एंबुलेंस गयी आलमनगर
ऐसा नहीं है कि मुरलीगंज उपस्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं है, उपलब्ध तो है लेकिन उनके उचित रख-रखाव और सही देख रेख नही होने के कारण ऐसी परेशानी हो रही है. जबकि पीएचसी में दो एंबुलेंस उपलब्ध है. एक राज्य स्वास्थ्य समिति की एंबुलेंस 102 और सांसद शरद यादव के सौजन्य से प्राप्त हुई थी, लेकिन पीएचसी में एक भी उपलब्ध नहीं रहती है. इस संबंध में डा अमित कुमार ने बताया कि सांसद शरद यादव के सौजन्य से मिला एंबुलेंस जिलाधिकारी के निर्देश पर उसे आलमनगर में दिया गया है, और राज्य स्वास्थ्य समिति की एंबुलेंस 102 ख़राब हो गयी है जिसकी मरम्मत की जा रही है ,जल्द ही उसे सुचारु किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें