28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पारा 13 डिग्री, नौ बजे खुलेंगे स्कूल

उफ ये सर्दी . पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से बढ़ी परेशानी जिले में पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर बुधवार को भी देखा गया. स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन अब दिन के नौ बजे से […]

उफ ये सर्दी . पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से बढ़ी परेशानी

जिले में पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर बुधवार को भी देखा गया. स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन अब दिन के नौ बजे से करने का निर्देश दिया है.
मधेपुरा : जिले में ठंड से ठिठुर रहे स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन अब दिन के नौ बजे से करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश से सुबह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. जिले में दिसंबर का महीना शुरू होते ही भीषण ठंड का प्रकोप शुरू हो गया था. खासकर सुबह सुबह छाये घरे कुहासे के बीच स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के खोलने का समय सुबह 09 बजे निर्धारित की.
मौसम का पारा लुढका न्यूनतम तापमान 13 डिग्री . जिले में पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर बुधवार को भी देखा गया. वहीं घने कुहासे के कारण रात दस बजे तक सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो जा रहा है. लाइट जलाने के बाद भी वाहनों की गति थम सी जा रही है. वहीं सुबह में आठ बजे तक वाहन चालक लाइट जलाने को मजबूर थे. सोमवार को अधिकतम तापमान: 25.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के मौसम वैज्ञानिक डा मिथिलेश कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 4 से 8 किलोमीटर प्रति घटे की गति से मुख्यत: पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 80 से 85 फीसद तथा दोपहर में 45 से 55 फीसद रहने का अनुमान है.
ठंड बढ़ने से बुजुर्गों की बढ़ी परेशानी . इस ठंड में बड़े – बुजूर्गों एवं छोटे छोटे बच्चे की परेशानी बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों एवं बुढ़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के कारण सड़क पर आवागमन बाधित रहा. लोगों को सुबह में भी गाडि़यों की लाइट जलाना पड़ रहा है. इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका से लोग आशंकित है.
उलेन कपड़ों की दुकानों पर बढ़ी भीड़ . ठंड बढने के साथ ही शहर के ब्रांडेड कपड़ों की दुकान में उलेन कपड़ों की मांग बढ गयी है. रेडिमेड दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. उलेन कपड़ों में खास कर जैकेट, स्वेटर, मंकी टोपी की मांग अधिक है. शहर स्थिति विभिन्न कंपनी के शो रूम में गर्म कपड़े खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.
ठंड में लापरवाही बरतने से बढ़ेगी परेशानी . बढ़ते ठंड के मददेनजर डॉक्टरों ने उच्च रक्त चाप के मरीजों को सावधान रहने की बात कही है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर बीपी के मरीजों को परेशानी हो सकती है. वहीं स्वस्थ लोग भी ठंड के मौसम में बीपी के मरीज बन जाते है. ठंड में बीपी के मरीजों को खास एहतियात बरतने की सलाह डॉक्टरों ने दी है.
ग्वालपाड़ा में आम लोगों की परेशानी . ग्वालपाड़ा. तीन दिनों से चल रही पछिया हवा से शरीर में कपकपी होने से लोग परेशान होने लगे तथा गर्म कपड़ों की तलाश जारी हो गई. ठंढ बढ़ने के बाद भी व्यवसायी पर नोट वैन का असर जारी है. सुबह से ही अचानक तेज पछिया हवा चलने से ठंढ मे बढोतरी होनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई. भगवान भास्कर दोपहर बाद कुछ समय के लिये दर्शन तो देते है. लेकिन ठंड का असर कम नहीं हो पाता है. ठंड के प्रकोप से सैड़कों पर भी आवाजाही कम देखी जाती है.
हल्की धुप रहने के बावजूद भी धूप में नरमी बरकरार रहने से ठंढ अपना पांव पसार रही है. घने कोहरे एवं पछिया हवा के कारण बस पड़ाव पर गाड़ियों से उतरने वाले एवं गाड़ी पर चढ़ने वाले राहगीरों पर ठंढ का प्रभाव देखा जा रहा है.
दुकानदार अनिल कुमार, सुधीर कुमार, सन्नी कुमार, अशोक कुमार, मनगरू आदि का कहना है कि ठंढ से ठिठुरते लोगों पढ़ भी नोट वैन का असर साफ जाहिर हो रहा है. खरीदारी करने वाले कहते है कि बैक एवं एटीएम से आवश्यकता अनुसार पैसा नहीं मिलने से घर के रोजमर्रा का सामान भी नहीं जुट पाता है तो गर्म कपड़ा लेना तो सपना साबित हो रहा. भगवान ही ठंढ से राहत दे सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें