28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औने-पौने दामों पर किसान बेच रहे हैं धान

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड में धान क्रय केंद्र के नहीं खुलने तथा पैक्स में धान की खरीद शुरू नहीं होने के कारण यहां के किसान अपने धान को औने-पौन दामों में बेचने को विवस है. ज्ञात हो की 16 पंचायत के इस प्रखंड क्षेत्र के किसान अपने धान को तैयारी कर पैक्स खुलने का इंतजार […]

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड में धान क्रय केंद्र के नहीं खुलने तथा पैक्स में धान की खरीद शुरू नहीं होने के कारण यहां के किसान अपने धान को औने-पौन दामों में बेचने को विवस है. ज्ञात हो की 16 पंचायत के इस प्रखंड क्षेत्र के किसान अपने धान को तैयारी कर पैक्स खुलने का इंतजार करने के उपरांत लगभग 50 प्रतिशत किसान यहां के ब्यवसायी के हांथों अपने धान को बेच डाला. नोटबंदी के कारण इन बेचे गए धान का समुचित राशि भी किसानों के हाथ नहीं पहूंचा है.

लेकिन धान रखने की समुचित ब्यवस्था नहीं होने के कारण उधारी पर भी इस आस में ब्यवसायी के हांथों बेच डाला की कम से कम उगाए गए धान को जगह लग जाए.

कहते हैं किसान : किसान रामचंद्र यादव के अनुसार सरकार द्वारा चलाए जा रहे धान क्रय केंद्र महज एक शोभा की बस्तु है. यहां के पैक्स अधिकारी ससमय कभी भी धान क्रय केंद्र नहीं खोला है. जिससे हम किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. किसान रमेश कुमार के अनुसार एक माह पूर्व धान तैयार हुआ. लेकिन आज तक धान क्रय केंद्र नहीं खुल पाया.
क्रय केंद्र के इंतजार में हम किसान कब तक तैयार धान को संभालकर अपने घर में रखेंगे. वहीं सूचित यादव ने बताया कि ससमय जबतक धान क्रय केंद्र नहीं खुलेगा तबतक किसानों का हित संभव नहीं है. जनसंख्या बढ़ने के कारण हर ब्यक्ति का दरवाजा, घर छोटा होता जा रहा है. इस स्थिति में किसान घर में रहेगा या फिर धान को संभालकर घर में रखेगा.
हम किसान धान क्रय केंद्र का इंतजार के बाद खेतों में उगाए गये धन को मात्र ग्यारह सौ रूपये प्रति क्यूंतल की दर से बेच चुके है. हालाकिं नोटबंदी के कारण हम किसानों को बेचे गए धान का समुचित कीमत नहीं मिल पाया है. मेहनत से उगाए गए फसल को उपज के बाद मिट्टी के भाव बेचना मजबूरी बनी हुई है.
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दो दिन के अंदर दस पंचायतों के पैक्स पर धान की खरीद शुरू की जाएगी. धान का सरकारी दर साधारण धान 1470 रुपए प्रति क्यूंतल तथा अच्छी धान का कीमत 1510 रुपए प्रति क्यूंतल होगा. बांकी छह पंचायत में कुछ कारण वस केंद्र नहीं खुल पाएगा. उन्हौने बताया कि दो पैक्स गोपालपुर तथा लश्करी के पैक्स अध्यक्ष पर केस चल रहा है. तीन पंचायत नयानगर, रहठा फनहन तथा लक्ष्मीपुर का ऑडिट नहीं पूरा किया गया है. वहीं मधुवन पूर्व से हीं डिफोल्डर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें