मधेपुरा : जिला मुख्यालय से महज चंद मीटर की दूरी पर खेत में फेंके हुए लाखों रुपये की दवाई देख कर लोग अचंभित हो गये. देखते ही देखते यह बात जंग में आग की तरह फैल गयी और दवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लगभग दौ सौ गज की दूरी पर दवाइयों के दो ढेर थे. वहां मौजूद लोग इन दवाओं को देख कर पहले तो डर गये और वहां बच्चों को जाने से मना करने लगे. ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओ ने सिविल सर्जन से बातचीत कर इस मामले की जांच करने की बात कही. दूसरी तरफ ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं कोई मवेशी या बच्चे इन दवाओं का सेवन न कर ले.
Advertisement
खेत में मिली लाखों रुपये की दवा
मधेपुरा : जिला मुख्यालय से महज चंद मीटर की दूरी पर खेत में फेंके हुए लाखों रुपये की दवाई देख कर लोग अचंभित हो गये. देखते ही देखते यह बात जंग में आग की तरह फैल गयी और दवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लगभग दौ सौ गज की दूरी पर दवाइयों […]
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सधुआ रोड में उदित राजा के क्लिनिक से आगे जाकर बेलही घाट से उत्तर तुलसीबाड़ी नहर के पुल के निकट दवाओं का ढेर देख ग्रामीण हतप्रभ रह गये. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी. इतने में लोगों की नजर थोरी ही दूर पर दूसरे ढेर पर भी पड़ी. इन दवाओं में कई महंगी दवाएं थी. इनमें से ज्यादातर दवाओं की एक्सपायरी डेट नवंबर और दिसंबर 2016 था. यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर इन दवाओं को क्यों फेंका गया. ग्रामीण कयास लगा रहे थे कि कहीं यह सरकारी अस्पताल की दवा तो नहीं. हालांकि इन दवाओं पर सरकारी निशान अंकित नहीं थे. फिर भी यह देखा गया है कि सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाएं भी मंगाई जाती रही हैं. वहीं दूसरी और यह दवा मिलने का स्थान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पड़ता है. फिलवक्त क्षेत्र में लोगों के बीच खेत में मिली दवाई चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है.
एसडीएम संजय कुमार निराला ने सूचना मिलने पर इसके बारे में सिविल सर्जन गदाद्यर पांडेय से बातचीत की. वहीं सिविल सर्जन ने इस मामले में बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच करने को कहा गया है. उन्होंने अब तक इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं डीआई चंद्रकांत झा ने बताया कि उन्हें शाम हो जाने के कारण दवा फेंके जाने के स्थल का पता नहीं चल पाया. सुबह वह इन दवाओं की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement