31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

पुलिस की मनमानी के कारण शनिवार को नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज रविवार को फिर हुई मारपीट, एक पक्ष के तीन व्यक्ति की हालत गंभीर शंकरपुर : शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर नौ में जमीन विवाद में हुए मारपीट में दोनों पक्ष के छह व्यक्ति जख्मी. जानकारी अनुसार रामपुरलाही के वार्ड […]

पुलिस की मनमानी के कारण शनिवार को नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज

रविवार को फिर हुई मारपीट, एक पक्ष के तीन व्यक्ति की हालत गंभीर
शंकरपुर : शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर नौ में जमीन विवाद में हुए मारपीट में दोनों पक्ष के छह व्यक्ति जख्मी. जानकारी अनुसार रामपुरलाही के वार्ड नंबर नौ के गाढ़ा रामपुर में कमल सरदार और सत्यनारायण सरदार के बीच दो एकड़ 94 डिसमल जमीन जोतने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हुआ था. जिसमें दोनों तरफ से शंकरपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. लेकिन शंकरपुर पुलिस के सुस्त रवैये के कारण शनिवार को दिये आवेदन पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं किया गया. जिस कारण रविवार को दोनों पक्षों के बीच पुनः तावर तोर मारपीट की घटना घटित हो गया. जिसमें एक पक्ष के कैलाश सरदार, नारायण सरदार, गजाधर सरदार, सत्यनारायण सरदार और नीरज कुमार बुरी तरह घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेस के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीन व्यक्ति सत्यनारायण सरदार, नारायण सरदार, गजाधर सरदार को सदर स्पताल मधेपुरा भेजा गया है. वही दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों की घायल होने के सूचना मिला है. जिसको मधेपुरा ले जाया गया है. इस बाबत घायल नारायण सरदार ने बताया की शनिवार को ही थाना में एक लिखित आवेदन दिया था. लेकिन शंकरपुर पुलिस के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों से मिलकर आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाय मामला को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया. जिसकारण विरोधियों ने रविवार को पंद्रह बीस हथियार बंद लोगों को साथ मिलकर गोली चलाते हुए जमीन पर धावा बोल दिया. जिसपर मना करने पर बंदुक एवं लोहे के रॉड से ताबर तोर प्रहार करने लगा. जिसमें हम सभी लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें