प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी.
Advertisement
प्रशिक्षण से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी. मधेपुरा : महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर करने की दिशा में भारतीय स्टेट बैंक पहल कर रही है. इसको लेकर उद्यमिता स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की कुल 35 महिलाओं को वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें अररिया आरसेटी से प्रशिक्षित […]
मधेपुरा : महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर करने की दिशा में भारतीय स्टेट बैंक पहल कर रही है. इसको लेकर उद्यमिता स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की कुल 35 महिलाओं को वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें अररिया आरसेटी से प्रशिक्षित प्रशिक्षिका कुमारी शीला महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है. इस प्रशिक्षण में सिलाई-कटाई के गुर सिखाने के अलावा उद्यमिता विकास संबंधी गुर भी सिखाया जा रहा है.
28 प्रशिक्षुओं को ब्यूटी पार्लर प्रबंध का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. बुधवार को इस प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया. सहरसा आरसेटी के सेवा निवृत निदेशक एसपी सिंह व आरसेटी मधेपुरा के निदेशक आरके महाजन, संस्थान के को-ऑर्डिनेटर अमरदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरसेटी के कुशल प्रशिक्षिका सोनी कुमार प्रशिक्षण देंगी. इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सौदर्य निखार संबंधी गुर सिखाया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास, बाजार प्रबंधन एवं बैंकिंग सुविधाओं के अलावा विभिन्न तरह के प्रशिक्षण की सुविधा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर संस्थान के निर्देश आरके महाजन ने बताया कि इस संस्थान के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की गयी है तथा संस्थान के प्रशिक्षक अमरदीप कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद दो साल तक सलाह व मार्ग दर्शन देने की बात कही. इस अवसर पर संस्थान के ओर से संस्थान के सहायक राहुल कुमार एवं लोकेश कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement