मधेपुरा : नगर परिषद के डोर टू डोर कचरा संग्रह को सफाई कर्मियों को दूसरे दिन भी बेमियादी हड़ताल जारी है. वहीं कूड़ा कलेक्शन करने वाले स्वयं सेवी संस्था के द्वारा बाहर से सफाई कर्मी लाकर सफाई कार्य करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि सोमवार को वार्ड एक से 13 तक के सफाई कर्मी स्थायी नौकरी व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे.
इसके बाद सफाई कार्य में लगे एजेंसी पंच फाउंडेशन ने बाहर से सफाई कर्मी लाकर कार्य प्रारंभ किया गया. पंच फाउंडेशन के निदेश मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि वार्ड एक से लेकर 13 तक सफाई व कूड़ा कलेक्शन का काम लिया है. इसमें वहीं सफाई कर्मी थे जो पूर्व में नगर परिषद में अस्थाई रूप से सफाई कार्य कर रहे थे. नौकरी का स्थायीकरण उन लोगों का निजी मामला है.