मधेपुरा (असरगंज) : बिहार के मधेपुरा में असरगंज थाना क्षेत्र के पछियारी नदी पुल पर शनिवार की शाम अपराधियों ने गाड़ी रोकर मध्य विद्यालय बदरखा के शिक्षक सुरेंद्र यादव को गोलियों से भून डाला. घटना के बाद अपराधी मृतक का मोटर साइकिल व मोबाइल लेकर फरार हो गये. मृतक दुलहर गांव का रहनेवाला है. असरगंज […]
मधेपुरा (असरगंज) : बिहार के मधेपुरा में असरगंज थाना क्षेत्र के पछियारी नदी पुल पर शनिवार की शाम अपराधियों ने गाड़ी रोकर मध्य विद्यालय बदरखा के शिक्षक सुरेंद्र यादव को गोलियों से भून डाला. घटना के बाद अपराधी मृतक का मोटर साइकिल व मोबाइल लेकर फरार हो गये. मृतक दुलहर गांव का रहनेवाला है.
असरगंज बाजार गये थे खरीदारी करने
सुरेंद्र यादव पत्नी सरिता देवी व 15 वर्षीय पुत्र वैभव राज के साथ असरगंज बाजार खरीदारी करने गये थे. शाम लगभग 4:30 बजे से खरीदारी कर बाइक से पत्नी व बेटा के साथ वापस दुलहर अपने घर लौट रहे थे.
जब वे लोग बैरांय-माछीडीह के बीच पछियारी नदी पुल पर पहुंचे तो पहले से घात लगाये बैठे दो अपराधियों ने बाइक को रोका. बाइक रुकते ही शिक्षक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. तीन गोली शिक्षक को लगी और वह वहीं ढेर हो गया. हत्या के बाद अपराधी मृतक की बाइक व मोबाइल लेकर भाग निकले.
जमीन विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम
गोली की आवाज पर आस-पास से ग्रामीण पहुंचे और घटना की सूचना असरगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के समय मौजूद पत्नी व बेटा दहशत में हैं. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने एक अपराधी को पहचान लिया है. जो दुलहर गांव के रामेश्वर यादव का पुत्र सनोज यादव है. इससे पूरानी जमीनी विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.