मारुति कार से 8 कार्टूनों में रखे 375 एमएल का 192 बोतलें शराब जब्त
Advertisement
शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
मारुति कार से 8 कार्टूनों में रखे 375 एमएल का 192 बोतलें शराब जब्त गिरफ्तार रोहित कुमार बैजनाथपुर निवासी व मो मिस्टर है सिंहेश्वर निवासी मधेपुरा : जिले में शराब मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है. मधेपुरा पुलिस ने सोमवार की रात शहर के एक होटल के पार्किंग में लगी कार से भारी मात्रा में […]
गिरफ्तार रोहित कुमार बैजनाथपुर निवासी व मो मिस्टर है सिंहेश्वर निवासी
मधेपुरा : जिले में शराब मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है. मधेपुरा पुलिस ने सोमवार की रात शहर के एक होटल के पार्किंग में लगी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. मौके पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि बरामद शराब किसकी है यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने मुख्यालय स्थित ग्रैंड लखनउ होटल के पार्किंग स्थल पर लगे मारुति कार से 8 कार्टून में रखे 375 एमएल का 192 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि मौके पर सहरसा बैजनाथपुर निवासी रोहित कुमार एवं सिंहेश्वर निवासी मो मिस्टर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया. पुछताछ के दौरान गिरफतार रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह कटोरिया देवघर से विदेशी शराब लेकर मधेपुरा आया था.
लेकिन मधेपुरा में शराब किसको डिलेवरी देना था यह मुझे पता नहीं है.
पुलिस को रोहित ने बताया कि शराब की खेप मधेपुरा पहुंचाने के लिए बीस हजार की राशि उसे देने की बात थी. वहीं कहा गया था कि मधेपुरा पहुंचने पर डिलेवरी लेने कोई आयेगा. वहीं गिरफतार मो मिस्टर ने पुलिस को कुछ स्पष्ट नहीं बताया. प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि विदेशी शराब लोड मारूति कार किसकी है इसकी जांच की जा रही है.
उधर, होटल ग्रैंड लखनउ के प्रबंधक ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढे दस बजे उक्त दोनों युवक ने कमरा नंबर 106 बुक कराया था. वहीं रात के करीब साढे 12 बजे पुलिस होटल से दोनों युवक को गिरफतार कर मारूति कार को जब्त कर लिया. फिलवक्त शराब बरामदगी मामले में पुलिस अनुसंधान में जूट गयी है.
एएसपी ने बताया कि छापेमारी में श्रीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार की अहम भूमिका रही.
बरामद शराब के साथ एएसपी राजेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement