मधेपुरा : मधेपुरा में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालय बालक बालिका प्रतियोगिता में 38 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए में बेगुसराय, जहानाबाद, खगड़िया, बक्सर, समस्तीपुर, सारण, सहरसा, पूर्णिया एवं गया को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में औरंगाबाद
, भागलपुर, सितामढी, कैमूर, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, दरभंगा, मधुबनी एवं लखीसराय को शामिल किया गया है. ग्रुप सी में मेजबान मधेपुरा, जमुई, बांका, नवादा, गोपालगंज, शिवहर, किशनगंज,शेखपुरा, अरवल, अररिया एवं ग्रुप डी में पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सुपौल, भोजपुर, सिवान, कटिहार, रोहतास, नालंदा एवं वैशाली को रखा गया है.