मुरलीगंज, मधेपुरा : बैगा नदी में जलस्तर वृद्धि के कारण वार्ड नंबर एक, दो, तीन, आठ और 13 वासी के घरों में पानी घुस आया है. तीन दिन से लोग बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. सोमवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने अंचलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वार्ड पार्षद विजय यादव एवं दिनेश मिश्र आदि ने अंचलाधिकारी से मिल कर वहां की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने को कहा. इस आलोक में अंचलाधिकारी ने वार्ड नंबर एक के हाजी टोला का निरीक्षण किया. वहां बने पुल का निरीक्षण कर निर्माण में अनियमितता को देखा तथा पदाधिकारी से इसकी शिकायत करने की बात कही. पुन: उन्होंने वार्ड संख्या आठ पहुंचकर आदर्श नगर मोहल्ले में पानी से घिरे लोगों से मिलकर समस्याओं को देखा. लोगों ने उन्हें गंगा नदी पर बने पुराने डायवर्सन के कारण पानी अवरूद्ध होने की बात बताई.
बाजार के तीन चार वार्ड पानी से गिर जाना निश्चित हो चुका था. अंचलाधिकारी ने वहीं से कार्यपालक पदाधिकारी मुरलीगंज से डायवर्सन हटाने की बात कही. अंचलाधिकारी ने बताया कि मुरलीगंज कार्यपालक पदाधिकारी अभी मुख्यालय से बाहर हैं. तब उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी रमण कुमार चौपाल को फटकार लगाते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से युद्ध स्तर पर डायवर्सन हटवाएं. जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए डायवर्सन को तुरंत तोड़ कर हटाने का आदेश दिया. उन्होंने कार्यपालक को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर विधि व्यवस्था या आम लोगों की समस्या ज्यादा बिगड़ती है तो हम विधिसम्मत कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं से उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 107 बनमनखी के अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया तथा जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने का अनुरोध किया. दिन के एक बजे जेसीबी द्वारा जल कुंभी को हटाने एवं पूल में फंसे होने के कारण जल प्रवाह अवरुद्ध हो चुका था उसे हटाने का काम शुरु कर दिया गया. अंचलाधिकारी द्वारा किये गये प्रयासों को लोगों ने सराहा. मालूम हो कि नगर क्षेत्र के एक, दो, तीन, आठ और 13 में भारी बारिश के कारण बैंगा का पानी घुस गया था. वहीं मुरलीगंज नप की अध्यक्ष सर्जना सिद्धि तथा जियोस सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ जी ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर अविलंब नियमानुकूल तरीके से सूची बना कर राहत एवं अन्य उपाय करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या का निराकरण सर्वोपरि है.