पाट का बोझा निकाल रही थी, चली गयी जान
Advertisement
मौत की घटना के बाद विलाप करते परिजन.
पाट का बोझा निकाल रही थी, चली गयी जान उदाकिशनुगंज : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डहरा धार में एक महिला सहित दो व्यक्ति की डूब कर मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. घटना स्थल पर सीओ उत्पलहीमवान, दारोगा रविंद्र नारायण सिंह, दारोगा गोपाल […]
उदाकिशनुगंज : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डहरा धार में एक महिला सहित दो व्यक्ति की डूब कर मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. घटना स्थल पर सीओ उत्पलहीमवान, दारोगा रविंद्र नारायण सिंह, दारोगा गोपाल कृष्ण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को ढूंढने का काफी प्रयास कर रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद पूजा देवी के शव को बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी निवासी जालो यादव के पुत्र राजकिशोर यादव व शहजादपुर पंचायत के शेखपुरा निवासी चानो सहनी की पुत्री पूजा देवी डहरा धार में पाट का बोझा निकाल रही थी. इस दौरान दोनों व्यक्ति अधिक गड्ढे में जाने के कारण डूब गये.
घटना की सूचना पर दो घंटे बाद सीओ उत्पल हिमवान छह गोताखोर के साथ डहरा घाट पर पहुंचकर लाश को खोजने की प्रक्रिया जारी की. समाचार प्रेषण तक पूजा का शव बरामद किया गया है. पूर्व मुखिया छोटेलाल पोद्दार ने बताया कि एक साल पूर्व ही पूजा देवी की शादी भागलपुर जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घनौर गांव में हुई थी. शादी के बाद वह कुछ महीने से अपने मायके छर्रापट्टी गांव के डहरा गांव में रह रही थी.
वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सीओ ने बताया कि दोनों के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजे की राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement