जल बना जी का जंजाल . बारिश से मुहल्लों में घुटने तक पानी, सड़कें डूबी, घरों से निकलना हुआ मुहाल
Advertisement
बारिश व नदी ने लोगों को घरों में किया कैद
जल बना जी का जंजाल . बारिश से मुहल्लों में घुटने तक पानी, सड़कें डूबी, घरों से निकलना हुआ मुहाल मूसलधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलजमाव से सड़कों पर पानी जमा हो गया.नालों के ऊपर से पानी बहने लगा.मुहल्ले में पानी भर जाने के लोगों का घर निकलना मुश्किल हो गया है. मधेपुरा : […]
मूसलधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलजमाव से सड़कों पर पानी जमा हो गया.नालों के ऊपर से पानी बहने लगा.मुहल्ले में पानी भर जाने के लोगों का घर निकलना मुश्किल हो गया है.
मधेपुरा : मंगलवार की रात्रि हुई मूसलधार बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करीब तीन-चार दिन से हो रही बारिश से जिला मुख्यालय की सड़कों पर पानी जमा हो गया. तेज बारिश के कारण मुख्यालय के नालों के ऊपर से पानी बहने लगा. नाले में पानी भर जाने के कारण मुख्य बाजार की सड़क की दोनों ओर पानी भरा है. इससे राह चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य बाजार में नीचे बैठ कर सब्जी बचने वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी के बहाव को लेकर नीचे रखें सब्जी भी पानी में बहने लगे.
बारिश के कारण शैलून, मोबाइल, गैरेज, बर्तन आदि दर्जनों दुकानदार जल जमाव से अधिक परेशान रहते है. शहर में सड़े- गले समानों को सड़क के आगे ही फेंक देने के कारण स्थानीय लोग एवं राहगीरों को काफी परेशानी होती है. वहीं बारिश के समय स्थानीय लोगों के द्वारा नाला का पानी सड़क पर छोड़ देते है.
जिला मुख्यालय स्थित गायत्री मुहल्ले में जल जमाव की स्थिति बनी है. मंगलवार की रात तेज बारिश ने इस सड़क को पोखर में तब्दील हो गया है. लोगों को अपने रोज मर्रा के समान लाने के लिए कमर भर पानी से गुजरना पड़ रहा है. वहीं पूर्णिया गोला चौक पर सड़क के किनारे घुटने भर पानी जमा हो गया है. नाले की निकासी के सही नहीं होने के कारण बरसात का पान निकलने में काफी समय लगता है. वहीं रेलवे ढाला के दोनों साइ गड्ढे, तुनियाही जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में है. जहां जल जमाव बनी हुई है. इससे राह चलते लोगों एवं स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बायपास नहीं है चलने लायक
बायपास एनएच 107 लगभग दो तीन महीने से काफी जर्जर स्थिति में है. सड़क से प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का परिचालन होता है. सड़क इस कदर जर्जर हो चुका है कि वाहन चालकों को यह पता नहीं है कि आगे गढ्ढा या या सड़क. जिससे मंगलवार की संध्या दो मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल भी हो गये. वहीं रात्रि में हुई मुसलाधार बारिश के कारण सड़क पर घुठने भर पानी लगा रहा. वहीं इसी रास्ते में कन्या उच्च विद्यालय भी है. बुधवार को देखा गया कि छात्राएं साइकिल से जा रही थी लेकिन विद्यालय पहुंचने से पहले उनके ड्रेस काफी गंदे हो चुके थे. एक दो छात्रा गड्ढे में गिर गये और पुन: वह घर लौट गये. जब जिला मुख्यालय की सड़कों की यह स्थिति है तो गांव मुहल्लों की क्या स्थिति रह जायेगी.
अधिकारियों के कार्यालय में जमा है पानी
जल जमाव की समस्या से अधिकारियों के कार्यालय भी नहीं बच सके. समाहरणालय, डीआरडीए, कोर्ट, एसडीओ कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में घुठने भर पानी लगा रहा. जिस कारण 11 बजे तक एसडीओ कार्यालय में एक भी कर्मी एवं अधिकारी नहीं पहुंचे. वहीं डीआरडीए में साढे दस बजे तक कुछ कर्मी नजर आये. डीआरडीए में वर्षों से पानी की समस्या है. थोड़ी सी बारिश में डीआरडीए परिसर जलमग्न हो जाता है. वहीं समाहरणालय के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सामने जल जमाव देखा गया. बताते चले कि इन सभी जगहों पर रोज वरीय अधिकारी उपस्थित होकर कार्य का निष्पादन करते है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देते.
आश्वासन से लोगों को ठग रहे हैं अधिकारी
जिले वासी वर्षों एनएच, कच्ची सड़क, पीसीसी सड़क, जल जमाव, नाले की समस्या आदि को लेकर अनशन, धरना, रोड जाम समेत आदि करते आये है. लेकिन सभी समस्याओं को ताक पर रखते हुए कार्य का निष्पादन कर रहे है. लोगों को छूठे आश्वासन देकर ठगते है. जिले में समस्या को लेकर करोड़ों रूपया का उठाव तो किया गया. लेकिन शहर में एक भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है.
रेलवे ढाला के पास बने गड्ढे मौत को दे रहे आमंत्रण
रेलवे ढाला के दोनों साइड बने गड्ढे मौत को आमंत्रण दे रहा है. दोनों साइड बड़ा गड्ढा बना हुआ है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि अगर लोड ट्रक इधर से गुजरती है तो हमलोग दुकान छोड़कर बाहर निकल जाते है. क्योंकि गाड़ी इतनी झुक जाती है कि कभी पलट सकती है. बुधवार को तीन मोटरसाइकिल चालक इस गड्ढे में गिर गये. तीनों मोटरसाइकिल में दो दो महिलाएं भी थी. हालांकि सभी को हल्की चोटे आयी. इस तरह सड़क की दुदर्शा के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement