टेटियाबंबर : गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने उमेश यादव नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब उमेश यादव दरियापुर गांव से भोज खाकर घर लौट रहा था. रास्ते में तेतरिया लक्ष्मीपुर के पास पूर्व से घात लगाये
Advertisement
भूमि विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या
टेटियाबंबर : गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने उमेश यादव नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब उमेश यादव दरियापुर गांव से भोज खाकर घर लौट रहा था. रास्ते में तेतरिया लक्ष्मीपुर के पास […]
भूमि विवाद में…
अपराधियों ने चाकू से गला पर वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है.
तीन माह पूर्व हुई थी मारपीट
लक्ष्मीपुर गांव के कमली यादव का पुत्र उमेश यादव दरियापुर भोज खाने गया था जो वापस घर नहीं लौटा. शनिवार की अहले सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो लोगों की नजर एक क्षत-विक्षत लाश पर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खड़गपुर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया और मामले की तहकीकात प्रारंभ की.
तीन माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर उमेश का गांव के ही रविंद्र यादव के साथ मारपीट हुई थी. इसमें उमेश का पैर व हाथ टूट गया था. उस मामले को लेकर उमेश ने गंगटा थाना में रविन्द्र यादव, उनकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र मनोहर यादव एवं पप्पू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उमेश की हत्या होने का अनुमान है. हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement