केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सरकारी कार्यालयों में कार्य करेंगे बाधित व गैर सरकारी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
Advertisement
मधेपुरा में कल की जायेगी हड़ताल
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सरकारी कार्यालयों में कार्य करेंगे बाधित व गैर सरकारी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद मधेपुरा : सार्वजनिक क्षेत्र व खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश (एफआइडी) ट्रेड यूनियनों के अधिकार पर हमले, भीषण महंगाई, बेकारी व छंटनी के खिलाफ दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो सितंबर को अखिल भारतीय […]
मधेपुरा : सार्वजनिक क्षेत्र व खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश (एफआइडी) ट्रेड यूनियनों के अधिकार पर हमले, भीषण महंगाई, बेकारी व छंटनी के खिलाफ दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो सितंबर को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेतओं ने की है.
एटक जिला संयोजक बीरेंद्र नारायण सिंह इंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीटू के नेता गणेश मानव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दो सितंबर को मधेपुरा जिला में आम हड़ताल पूरी तरह सफल रहेगी. इस दौरान स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सहित सभी बैंक, जीवन बीमा, डाकघर, विद्युत कार्यालय, ट्रांसपोर्ट, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय आदि सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्य को बाधित किया जायेगा.
इन नेताओं ने सभी सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारी, असंगत क्षेत्र के मजदूर, फूटपाथ दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालक से अपील की है कि दो सितंबर को अपनी प्रतिष्ठान व वाहन पूरी तरह बंद कर अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनावें. नेतओं ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपरेट पक्षी एवं मजदूर विरोधी है. यह सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग को बेचने पर आमदा है. हर क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश कर गरीबों के पेट पर लात मार रही है. नेताओं ने कहा कि मजदूर संगठन मोदी सरकार के इस पूंजी परस्त नीती को स्वीकार नहीं करेगी. हम अपने संघर्ष के बल पर सरकार के निर्णय को वापस लेने को बाध्य करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. वहीं दूसरी ओर भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि दो सितंबर को ट्रेड यूनयनों के आम हड़ताल में कम्यूनिस्ट पार्टी सक्रीय समर्थन करेंगी.
उन्होंने कहा कि सरकारी प्रतिष्ठान बंद कराने के अलावे जिले के विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार के विरूद्ध जुलूस निकाला जायेगा एवं सड़क जाम किया जायेगा. भाकपा नेता ने कहा सड़क जाम के दौरान एंबुलेंस, स्कूल वाहन को नहीं रोका जायेगा. उन्होंने विभिन्न ट्रेड यूनयनों के अलावे नियोजित कर्मियों एवं असंगठित मजदूरों को भी हड़ताल में सक्रीय सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुशाषित एवं जनतांत्रिक तरीके से हड़ताल, जुलूस व सड़क जाम करने की हिदायत दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement