28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर व पैथोलॉजिस्ट हड़ताल पर

सहरसा के फिजीशियन डाॅ ब्रजेश कुमार से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है़ रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी व डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सहरसा में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है़ हड़ताल के समर्थन में मधेपुरा के निजी क्लिनिक के डॉक्टर व जांच-घर मंगलवार से […]

सहरसा के फिजीशियन डाॅ ब्रजेश कुमार से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है़ रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी व डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सहरसा में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है़ हड़ताल के समर्थन में मधेपुरा के निजी क्लिनिक के डॉक्टर व जांच-घर मंगलवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गये़
मधेपुरा : रंगदारी मामले को लेकर डॉक्टरों के चल रहे आंदोलन को समर्थन के लिए सोमवार को हुई जिला आईएमए की बैठक में यह निर्णय लिया गया़ जब तक डॉक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती और सहरसा के डॉक्टर ब्रजेश कुमार से रंगदारी मांगने वाला गिरफतार नहीं किया जाता तब तक सभी निजी क्लिनिक, प्राईवेट लैब, डेंटल क्लिनिक हड़ताल पर रहेंगे़
इस संबंध में जिला आईएमए के अध्यक्ष डा मिथिलेश कुमार ने बताया मांगे पूरी होने तक जिले के सभी निजी क्लिनिक व निजी लैब अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी़ वहीं जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी 48 घंटे बाद हड़ताल में शामिल हो जायेंगे़ मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल एवं पैथोलॉजी में काम-काज पूरी तरह ठप रहा़ डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मंगलवार को सभी निजी क्लिनिक, नर्सिंग हॉम में ताला लटका रहा़
मरीजों को हुई परेशानी
डॉक्टर के क्लिनिक से लेकर जांच घर तक मरीज दिन भर असमंजस के स्थिति में रहे़ निजी क्लिनिक में ईलाज के लिए आये मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा़ वहीं जांच घर बंद रहने के कारण मरीजों को खासे परेशानी उठाना पड़ा़ हालांकि सदर अस्पताल में काम-काज होता रहा़ बहुत से मरीज सदर अस्पताल जाकर अपना ईलाज कराये़ वहीं जिन मरीजों का ईलाज निजी क्लिनिक में चल रहा था डॉक्टर के हड़ताल पर जाने के कारण उसे घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा़
डीएम ने किया निरीक्षण
मंगलवार से शहर के निजी क्लिनिक, निजी लैब के हड़ताल पर चले जाने के कारण हड़ताल को देखते हुए जिलाधिकारी मो सोहैल मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया़ इस दौरान वे ईमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया़ मौके पर डीएस डा अखिलेश कुमार मौजूद थे़
डॉक्टरों ने किया स्वागत
डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को सहरसा जा रहे बिहार आइएमए के चैयरमेन डा डीपी सिंह, सचिव डाॅ हरिहर दीक्षित का नवनिर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज के समीप मधेपुरा के डॉक्टरों द्वारा स्वागत किया गया़ मौके पर जिला आईएमए अध्यक्ष डा मिथिलेश कुमार, डा दिलीप कुमार, डा दिलीप सिंह, डा आलोक निरंजन, डा सचिदानंद, डा बरूण कुमार, डा मधुकर, डा बीएन भारती, डा एके आनंद, डा प्रमोद मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें