28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

विरोध . बिजली िमस्त्री के घायल होने पर दुकानदार व ग्रामीणों का फूटा गुस्सा प्रखंड मुख्यलय के शंकरपुर मुख्य बाजार में मंगलवार की देर रात बिजली मिस्त्री को ट्रांसफॉमर में लगे फ्यूज ठीक करने के दौरान करंट लग गया. बताया जा रहा है कि घटना जीतपुर बिजली सब स्टेशन के बटन चालक की लापरवाही के […]

विरोध . बिजली िमस्त्री के घायल होने पर दुकानदार व ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

प्रखंड मुख्यलय के शंकरपुर मुख्य बाजार में मंगलवार की देर रात बिजली मिस्त्री को ट्रांसफॉमर में लगे फ्यूज ठीक करने के दौरान करंट लग गया. बताया जा रहा है कि घटना जीतपुर बिजली सब स्टेशन के बटन चालक की लापरवाही के कारण हुई. मिस्त्री के जख्मी होने पर बुधवार को शंकरपुर बाजार के सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर शंकरपुर मुख्य बाजार में शंकरपुर-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को बांस-बल्ले से से जाम कर दिया.
शंकरपुर : घटना के विरोध में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उप प्रमुख रायबहादुर यादव, सुधीर कुमार, राजकुमार साह, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, भारत यादव, बबलू कुमार, गंगा ठाकुर, बिरेंद्र मोदी, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, साजन कुमार, कोशल कुमार, पंकज कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा कि शंकरपुर बाजार में बुधवार की शाम से ही बाजार के ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने के कारण शंकरपुर बाजार सहित आस पास में बिजली बाधित हो गयी. जिसको लेकर जीतपुर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी विनोद राम को स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया कि बाजार का बिजली बाधित है को चालू कराने का आग्रह किया.
उक्त बात पर विनोद राम ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा चयनित लेवर आमोद कुमार को शंकरपुर बाजार की बिजली तत्काल ठीक करने के लिए कहा. जिस पर आमोद ने बाजार पहुंचकर विनोद राम से बिजली कटा कर बिजली ठीक करने लगा. ठीक करने के दौरान ही पुनः विनोद राम के द्वारा बिजली चालू कर दिया गया. जिस कारण आमोद कुमार को बिजली लगने से बुरी तरह झुलस गया. जिसे आनन फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद रात्रि में ही बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया था. जो जिंदगी और मोत से जूझ रहा है.
घटना की जानकारी बिजली विभाग को रात्री में ही दिया गया. लेकिन सूचना के बाद भी बिजली बिभाग के पदाधिकारी ने जख्मी मजदुर की सुधी तक लेना मुनासिब नहीं समझा. जाम की सूचना मिलते ही जाम स्थल पर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफीम, थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल पहुंच कर जाम ख़त्म करने का प्रयास किया. लेकिन दुकानदारों एवं ग्रामीणों का एक ही मांग था कि जब तक बिजली विभाग के इंजीनियर एवं एसडीओ जाम स्थल पर पहुंचकर घायल बिजली मिस्त्री आमोद कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा और दोषी बिजलो बोर्ड के कर्मी के ऊपर कार्रवाई नहीं किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में विगत चार माह से एंबुलेंस सेवा ठप है. जिस कारण गंभीर अबस्था के रोगियों को बहार इलाज के लिए ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना परता है. अविलंब एंबुलेंस सेवा बहाल नहीं किया जाता है तब तक हमलोग सड़क जाम नहीं ख़त्म करेंगे. मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण जाम स्थल के दोनों और वाहनों की लंबी लाइने लग गयी. जिस कारण इस मार्ग से सफर करने वाले रहगीरों को रास्ते बदल कर निकलना पड़ा जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों और राहगीरों के साथ हलकी फलकी नोक झोंक भी हुआ. पुनः अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने बुद्धजीवियों के सहयोग से अनशनकारियों को अस्वस्त किया कि बिजली विभाग के एसडीओ और से दूरभाष से बात हुई है. घायल मिस्त्री को उचित मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही जांच कर दोषी कर्मी के पर कार्रवाई किया जायेगा. उक्त पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन मिलने के करीब चार घंटे के बाद जाम समाप्त करवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें